Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

एनएचआरएम’ के ‘संदीप राय’ पर लगा ‘फर्जीवाड़े’ का ‘आरोप’

एनएचआरएम’ के ‘संदीप राय’ पर लगा ‘फर्जीवाड़े’ का ‘आरोप’

बस्ती। एनएचआरएम पटल सहायक संदीप राय पर फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र के आधार नौकरी पाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की गई है। जांच की मांग भाकियू भानु गुट के मंडल प्रवक्ता चंद्रेश प्रताप सिंह ने करते हुए कहा कि वर्ष-2023-24 में इन्होंने विकलांगता प्रमाण पत्र के आधार पर बाराबंकी से बस्ती तबादला करवा लिया। कहा कि सीएमओ के जारी प्रमाण-पत्र में यह अंकित है की संदीप राय लोकोमोटर विकलांगता ( चलन संबन्धी अक्षमता जिसमें व्यक्ति को हड्डीयांे, जोडों, या मांस पेसियांे की समस्या के कारण चलने-फिरने या शरीर के अंगो की गतिविधियों में भारी बाधा आती है) से ग्रसित है। जिसमें विकलागता का प्रतिशत 50 फीसद दर्शाया गया। (विकलांगता प्रणाम पत्र सलग्न) बावजूद इनसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा एनएचएआरएम पटल सहायक का कार्य लिया जा रहा है जो की संदेहस्पद है जिससे यह प्रतीत होता है कि इनके विकलांगता का प्रतिशत काफी कम है और यह 50 फीसद के प्रमाण पत्र का आधार पर तमाम लाभ ले रहे है। यह भी लिखा कि जब से यह पटल सहायक का कार्य प्रारम्भ किया है तब से इनके पटल पर होने वाली निविदाओ की अनियमितताओ के मामले को लेकर अक्सर समाचार पत्र व सोशल मिडिया मे चर्चाओ मे बने रहते है। इनके द्वारा कार्यालय में सम्बद्ध वाहनों के संचालन में बड़े पैमाने पर अनियमितता कर भुगतान किया गया। (समाचार पत्र की छायाप्रति) साथ इनके द्वारा अपनी चहेती फर्मो को लाभ पहुंचाने के लिए निविदाओं में भी अनियमिताए की जाती है। इसकी शिकायत पूर्व विधायक संजय जयसवाल के द्वारा भी की गई। जिसमें यह भी बताया गया था संदीप राय के द्वारा 2023-24 में लगभग साठ लाख का भुगतान बैगर सामान आपूर्ति हुए कर दिया गया। लेकिन ऊंचे रसूख के बल पर सभी शिकायतों को दबवा कर अपनी अनियमितताओ की कार्यशैली से राजकीय 55 कोष की क्षति निरंतर की जा रही है।

संदीप राय के विकलांगता का पुनः परीक्षण कराया जाय तथा इनके कार्यकाल मे हुए सभी भुगतान व निविदा की गहनता से जांच कराई जाय। इसकी प्रति मुख्यमंत्री, निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ एवं डीएम को भी दी गई।

You can share this post!

‘पीडब्लूडी’ में न ‘ठेकेदार’ सेफ और न ‘अधिकारी’!

साहब’ हम्हीं ‘असली’, ‘राजू’ तो नकली ‘अध्यक्ष’!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments