Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

एचआईवी’ एक ‘वायरस’, ‘सतकर्ता’ से ही होगा ‘नियंत्रित’ःडा.वी के वर्मा

एचआईवी’ एक ‘वायरस’, ‘सतकर्ता’ से ही होगा ‘नियंत्रित’ःडा.वी के वर्मा


-एड्स की बीमारी हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को खत्म करतीःडा. आलोक रंजन

-एड्स से बचाव के लिये निकली जागरूकता रैली, दिया संदेश

बस्ती। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा से जागरूकता रैली निकाली गई। हास्पिटल के संस्थापक प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली निदेशक डा. आलोक रंजन के नेतृत्व में गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज होते हुये डा. वी.के. वर्मा इंस्ट्ीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस के परिसर में पहुंची जहां वक्ताओं ने एड्स के खतरों और बचाव से अवगत कराया। यहां रैली का समापन हुआ। वरिष्ठ चिकित्सक डा.वी.के. वर्मा ने कहा कि एचआईवी एक वायरस है। यदि कोई व्यक्ति एचआईवी पॉजिटिव है तो उसे अपना पूरा ध्यान रखना चाहिए। पौष्टिक आहार लेना चाहिए ताकि वह आगे चलकर एड्स जैसी बीमारी का रूप न ले। एड्स ऐसी बीमारी है जिसमें और बीमारियां भी हो जाती है। एड्स पर बहुत हद तक अंकुश पा लिया गया है। सतर्कता से ही बचाव संभव है।

डा. आलोक रंजन ने कहा कि एड्स की  बीमारी हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को खत्म कर देती है। एचआईवी होने के मुख्य चार कारण हैं। जिसमें पहला असुरक्षित यौन संबंध, दूसरा संक्रमित रक्त के संपर्क में आना, तीसरा संक्रमित मां से उसके बच्चे को होना, चौथा प्रसव या स्तनपान के दौरान संक्रमण और संक्रमित सुई से आकस्मिक चोट लगना। लोग सर्तकता बरते तो इस बीमारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है। एड्स जागरूकता रैली में डा. चन्दा सिंह, डा. आर.एन. चौधरी, डा. राजेश पटेल, डा. मनोज कुमार मिश्र, प्राचार्य हिमांशु वर्मा, पवन कुमार गुप्ता के साथ ही आदित्य कुमार उपाध्याय, उमा दुबे, शिव प्रसाद चौधरी, वीरेंद्र कुमार वर्मा, विनोद कुमार चौधरी, ओम प्रकाश, लालजी, धु्रव चंद, सतीश वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, रितेश चौधरी, कविता, फूलपती, गोल्डी, गिरिजा शंकर यादव, विशाल गुप्ता, जग प्रसाद, ओम प्रकाश तिवारी, विमल, रजनी देवी, इंद्रावती के साथ डा. वी के वर्मा एजुकेशनल ग्रुप द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

You can share this post!

33’ रुपये और ‘18’ घंटे, ‘प्रेसर’ के चलते ‘बीएलओ’ कर रहें ‘सुसाइड’?

पम्पी’ तो चले ‘गए’, ‘छोड’़ गए ‘लाखों’ का ‘कर्ज’

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments