- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
अयोध्या
22 जनवरी को राम मंदिर की होगी प्राण प्रतिष्ठा देश-दुनिया के वीवीआईपी अयोध्या में हैं आमंत्रित एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पार्किंग व्यवस्था की चार्टर्ड विमानों की पार्किंग 5 राज्यों के 12 एयरपोर्ट पर होगी यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, उत्तराखंड में पार्क होंगे विमान अयोध्या में सिर्फ 4 ही विमानों के पार्किंग की व्यवस्था एक पार्किंग पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आरक्षित की गई एक हजार किमी रेंज के 12 एयरपोर्ट का चयन किया गया खजुराहो, जबलपुर, भोपाल, देहरादून, लखनऊ में पार्क होंगे विमान प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, कुशीनगर, गोरखपुर में पार्क होंगे विमान गया और देवघर एयरपोर्ट पर भी विमान पार्किंग की व्यवस्था 22 जनवरी को 48 चार्टर्ड विमान उतारने का निवेदन मिला है लखनऊ में 8, कानपुर में 10 विमानों के पार्किंग की व्यवस्था प्रयागराज-कुशीनगर में 4-4 विमान पार्क करने की व्यवस्था देहरादून-खजुराहो में 4-4 विमान की पार्किंग की जा सकती है काशी में 6, इंदौर में 10,गोरखपुर में 17 विमान पार्क हो सकते हैं
0 Comment