Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

यूरिया कहां चला गया, आकाश में या पाताल में!

यूरिया कहां चला गया, आकाश में या पाताल में!


-पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, कांग्रेस शहर अध्यक्ष शौकत अली नन्हू, अनिल भारती, डा. वाहिद अली सिद्दीकी आदि ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार किसान हितों के प्रति गंभीर नहीं

-किसान एक-एक बोरी यूरिया के रो रहा है, और अधिकारी नोट छाप रहेंःचंद्रेश प्रताप सिंह

-यूरिया खाद संकट को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

-खाद के लिये दर-दर भटक रहे हैं किसानःविश्वनाथ चौधरी

बस्ती। भाकियू भानु गुट के मंडल प्रवक्ता चंद्रेश प्रताप सिंह ने यूरिया की किल्लत को लेकर पूरे प्रशासन को सवालों के कटघरें में खड़ा कर दिया, पूछा कि अधिकारी बताएं कि यूरिया कहां गई, आकाश में चला गया या फिर पाताल में। आखिर किसानों को क्यों नहीं यूरिया मिल रहा है, क्यों यूरिया पंप यूरिया एक-एक बोरी पांच-पांच सौ में समिति के सचिव और रिटेलर्स बेच रहे है। कहते हैं, कि किसान सुबह से ही समितियों के सामने लाइन लगाए खड़ा रहता हैं, बरसात में भी वह इस आस में खड़ा रहता है, कि सचिव आएगें तो एक बोरी मिल जाएगी, लेकिन न तो सचिव आते हैं, और न बुलाने के बाद भी एआर और जिला कृषि अधिकारी ही पहुंचते। सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने यूरिया खाद संकट, कालाबाजारी आदि सवालों को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर राज्यपाल को ज्ञापन देकर खाद की उपलब्धता बनाये रखने की मांग किया गया है। यदि समस्या का समाधान न हुआ तो पार्टी किसान समस्याओ को लेकर संघर्ष तेज करने को  बाध्य होगी। पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, कांग्रेस शहर अध्यक्ष शौकत अली नन्हू, अनिल भारती, डा. वाहिद अली सिद्दीकी आदि ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार किसान हितों के प्रति गंभीर नहीं है। जरूरत पड़ने पर बस्ती सहित अनेक जनपदोें में किसानों को यूरिया खाद हासिल करने के लिये समितियों पर हप्तों इंतजार करना पड़ रहा है। भाजपा ने किसानों की आय दो गुनी कर देने का दावा किया था किन्तु किसान इस सरकार में चौतरफा संकटों से घिर गया है। जिम्मेदार तमाशबीन बने हुये हैं। कांग्रेस इन सवालों को लेकर जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता आन्दोलन जारी रखेगी।

राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से अलीम अख्तर, इफ्तिखार अहमद, राम धीरज चौधरी, अमर बहादुर शुक्ल, अवधेश सिंह, राहुल चौधरी, गुड्डू सोनकर, राम बचन भारती, अनूप पाठक, अमित सिंह, मोहम्मद अशरफ अली, सलाहुद्दीन, शोभित चौधरी, दिलीप श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव, सर्वेश शुक्ल, आलोक तिवारी, रविन्द्र सिंह राजन, सद्दाम हुसेन, डी.एन. शास्त्री, दूधनाथ पटेल, रामपूरन चौधरी, जगदीश शर्मा, यशराज के.के., अफजल हुसेन, नवीन कन्नौजिया, वृजभान कन्नौजिया, चन्द्रशेखर वर्मा, मो. अकरम, आनन्द निषाद, शुभम, मो. सरवर अंसारी, अब्दुल रऊफ के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

You can share this post!

हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक बने प्रधान शाह उस्मान

ड्रोन को लेकर डीएम अभिषेक पांडे व एसपी कुंवर ज्ञान्न जय सिंह सख्त, ड्रोन उड़ाने के लिए लेनी होगी अनुमति

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments