- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
यूपी के इस सरकारी विभाग में लागू हुआ ड्रेस कोड, पहननी होगी सफेद शर्ट और फॉर्मल ब्लेजर
UP News: यूपी राजस्व विभाग का मानना है यूनिफॉर्म पहनने और विभाग का प्रतीक चिन्ह लगाने से बाहर उनकी पहचान आसानी से हो सकेगी और उनके साथ होने वाली घटनाओं में भी कमी आएगी
UP Latest News: उत्तर प्रदेश में राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड बनाया गया है. इसके बाद कर्मचारियों को अब इसी ड्रेस कोड में आना होगा. इसके तहत कर्मचारियों को सफेद रंग की शर्ट और ब्लेजर पहनना होगा. यही नहीं शर्ट और ब्लेजर पर परिषद का प्रतीक चिन्ह भी लगाना पड़ेगा. इसे लेकर परिषद की तरफ से लेखपाल, अमीन, राजस्व निरीक्षक और नायाब तहसीलदारों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग ने अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्रेस कोड में रहने के आदेश जारी किए हैं. ये सभी कर्मचारी अब से सफेद शर्ट, फॉर्मल ब्लेजर आदि में बाई जेब पर प्रतीक चिन्ह के साथ दिखाई देंगे. विभाग का मानना है यूनिफॉर्म पहनने और विभाग का प्रतीक चिन्ह लगाने से बाहर उनकी पहचान आसानी से हो सकेगी और उनके साथ होने वाली घटनाओं में भी कमी आएगी.
आसान हो जाएगी कर्मचारियों की पहचान
अधिकारियों के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि फील्ड स्टाफ को अक्सर लोग जानकारी देने में आनाकानी करते हैं, लेकिन अब उनका ड्रेस कोड बन जाने की वजह से उनकी पहचान आसान हो जाएगी और फ़ील्ड में भी आम लोग उन पर भरोसा कर सकेंगे. राजस्व परिषद का कैडर काफी बड़ा भी है. इस विभाग पर ही सरकारी जमीन की देखरेख करने की जिम्मेदारी होती है.
इस संबंध में राजस्व परिषद के विशेष कार्याधिकारी सुनील कुमार झा ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है. जिसमें कहा गया है कि राजस्व विभाग के प्रतीक चिन्ह का इस्तेमाल मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और उनके कार्यालय में अधिकारियों की ओर से किए जाने वाले लिखित काम या पत्राचार या लेखन सामग्री पर किया जा सकती है. इसके अलावा प्रतीक चिन्ह को कार्यलाय में भी लगाया जाए.
इसके साथ ही तृतीय श्रेणी के फील्ड अधिकारी जिनमें लेखपाल, अमीन, राजस्व निरीक्षण और नायाब तहसीलदार आते हैं उन्हें अपनी यूनिफॉर्म पर भी विभाग के प्रतीक चिन्ह को लगाना होगा.
0 Comment