- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
बुलंदशहर /ब्यूरो/
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर कोर कमेटी बैठक हुई संपन्न
चंद्रपाल सिंह की रिपोर्ट
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर कोर कमेटी की एक अत्यंत महत्वपूर्ण मीटिंग प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त के संयोजन में जिला कार्यकारी अध्यक्ष पवन मित्तल के आवास पर जिला अध्यक्ष रविंद्र गोयल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मीटिंग में मुख्य रूप से नगर के प्रमुख बाजारों में किस दिन और किस समय महा व्यपारी सुरक्षा सम्मेलन की तैयारी की मीटिंग्स रखी जाएगी ,यह निर्णय तय हुआ ,नगर के प्रत्येक बाजार में संगठन की टीम 7 जुलाई से पहले गठित कर अध्यक्ष ,महामंत्री, कोषाध्यक्ष घोषित कर दिए जाएंगे, व्यापारी महा सम्मेलन में नगर से 500 व्यापारियों के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया ,इस मीटिंग में जिला अध्यक्ष रविंद्र गोयल ने सर्वसम्मति से कुश अग्रवाल को नगर की कमेटी में शामिल करने की घोषणा की ,सभी पदाधिकारियों ने कुश अग्रवाल को फूल माला पहनकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
0 Comment