Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

विद्या वह धन है, जो आगे बढने का मार्ग प्रशस्त करतीःयोगी

विद्या वह धन है, जो आगे बढने का मार्ग प्रशस्त करतीःयोगी


बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसहवां बस्ती के भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम सीएम योगीजी के द्वारा संपन्न हुआ। जिस जमीन पर भूमि पूजन हुआ वह जमीन पूर्व चेयरमैन रुपम श्रीवास्तवा के परिवार की, और इस जमीन को खरीदने के लिए दारुलदलूम वालोें ने मुंह मांगी कीमत देने को तैयार था। विद्यालय परिसर में मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा पौधरोपण भी किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर विद्या भारती परिवार की ओर से मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। विधायक हर्रैया अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सीएम का स्वागत किया गया। शिषु शिक्षा समिति/प्रान्तीय मंत्री द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। कहा कि विद्या भारती शिक्षा समिति के अन्तर्गत सरस्वती विद्या मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, विद्यालय परिवार के सभी आचार्यगण व छात्र-छात्राओं एवं बस्ती जनपद के महानुभाव, भाई एवं बहनों, महर्षि वशिष्ठ जी की पावनधरा पर कार्यक्रम में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि शिक्षा को एक नये रूप मे विकसित करने के लिए इस कार्य में जुड़े सभी लोगों को बधाई दी, कहा कि विद्या वह धन है, जो आगे बढने का मार्ग प्रशस्त करती है। यह देश 1947 में स्वतंत्र हुआ, देश में 1947 में स्वतंत्र होने के बाद फिर से देश गुलाम न होने पाये, इन्ही विसंगतियों को दूर करने के लिए नानाजी देशमुख द्वारा गोरखपुर में सरस्वती विद्या मंदिर की स्थापना की गयी। भारत में 1000 शिक्षण संस्थाए सरस्वती विद्या मंदिर की शिक्षा देने का कार्य कर रही है। यह देश/विदेश के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। जिस समय सरस्वती विद्या मंदिर गोरखपुर का निर्माण हुआ, उस समय छात्रों की संख्या मात्र पांच थी। वर्तमान में 12000 छात्रों की संख्या सरस्वती विद्या मंदिर से शिक्षा प्राप्त कर रही है। उन्होने कहा कि विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित बस्ती, ग्रामीण स्तर से लेकर इस विजन को पूर्ण करने के लिए हमसभी लोगो को आत्मनिर्भर होने का प्रयास करना होगा। आज उत्तर प्रदेश 08 वर्षो में भारत के विकास में टाप टू में आ गया है। यह प्रदेश सरकार द्वारा टीम भावना से कार्य किए जाने का परिणाम है। सरकार द्वारा 08 वर्षो में लगभग 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी है। हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास करने का कार्य कर रही है। दो दिन पूर्व छः हजार नवजवानों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र मेरे द्वारा लोक भवन में वितरित किया गया है।

उन्होने कहा कि पुलिस विभाग में 60244 नये पुलिस कार्मिको की भर्ती की गयी है, जो उत्तर प्रदेश में टेªनिंग प्राप्त कर रहे है। उत्तर प्रदेश में बाहरी निवेश हो रहा है, इससे 60 लाख नवजवानों द्वारा नौकरी पाकर कार्य कर रहे है। प्रदेश सरकार एक जनपद एक उत्पाद प्रोडेक्ट को विकसित करने का कार्य किया गया, इसके परिणाम अच्छे आ रहे है। हमारी सरकार बनने के बाद तीन वर्षो में पूर्वांचल में बरसात के दिनों में इन्सेफलाइटिस की बीमारी को पूर्ण रूप से कंट्रोल किया गया, इस समय नव शिशुओं की मृत्यु इस बीमारी से नही हो रही है। हम सभी लोगो को स्वच्छ भारत मिशन उन्मूलन पर मिलकर कार्य करने होंगे, तभी जाकर बीमारिया दूर होंगी और स्वास्थ्य ठीक रहेंगा। अन्त में सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बसहवां के शिक्षण कार्य में सभी लोगांे को धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने योगीजी का विद्यालय परिवार और प्रबंध समिति की ओर से आभार अभिवादन ज्ञापित किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा भजन, सरस्वती गीत की प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर गोसेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव त्यागी, डीएम रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय सिंह, प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह, कोषाध्यक्ष प्रहलाद मोदी, संरक्षक पवन तुलस्यान, प्रबंधक प्रो. डा. सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष गोपाल गाडिया सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहें।

You can share this post!

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने फिर किया राशन वितरण,

बीएलओ खरीदो प्रधान बनो, खूब लग रही बोली

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments