Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

वेलडन डा. अभिजात एंड नवयुग मेडिकल सेंटर की टीम

वेलडन डा. अभिजात एंड नवयुग मेडिकल सेंटर की टीम


बस्ती। मंडल में पहली बार नवयुग मेडिकल सेंटर के प्रसिद्व सर्जन डा. अभिजात ने पांच साल के बच्चे की किडनी स्टोन को बिना चीरे फाड़े दूरबीन विधि सर्जरी (पीसीएनएल) के जरिए किया। इससे पहले तीन साल के बच्चे की पित्त की थैली निकाल चुके है। अमूमन छोटे बच्चों का आपरेशन करने के लिए कोई डाक्टर तैयार नहीं होता, क्यों कि इसमें रिस्क अधिक रहता है। लेकिन, ऐसा लगता है, कि डा. अभिजात को खतरों से खेलना अच्छा लगता है।

पांच वर्षीय अर्षनाल पुत्र हसमतुल्लाह थाना त्रिलोकपुर, सिद्धार्थनगर, जो एक वर्ष से गुर्दे की पथरी से पीड़ित था। मंडल में बच्चे की पहली सफल पीसीएनएल (परक्यूटेनियस नेफ्रोलिथोटॉमी) दूरबीन विधि द्वारा सर्जरी, 26 अगस्त, 2025 को सर्जन डॉ. अभिजात कुमार द्वारा किया गया। टीम सर्जन डॉ. अभिजात कुमार की सहायता के लिए एनेस्थीसिया डॉ. सर्वेश पाठक, ओटी सहायक राजदेव, राजकुमार यादव, चंद्रभान राम प्रकाश गुप्ता, जावेद अहमद और नर्सिंग स्टाफ अनीता यादव, अंजलि त्रिपाठी, श्रद्धा त्रिपाठी, अमृता सिंह, रागिनी और अकिता सहित पूरी नर्सिंग टीम शामिल थीं। डा. अभिजात ने बताया कि यहां पर बच्चों के दूरबीन विधि से अपेंडेम, गुर्दे की पथरी, पित्त की थैली की पथरी निकाले जाते है। बताया कि 13 किलो के इस बच्चे को एक साल से पथरी थी, सूजन हो रहा रहा है, गुर्दे को डैमेज कर रहा था। अगर इसकी पथरी अभी नहीं निकाली जाती तो आगे चलकर गुर्दा खराब हो जाता। कहा कि अगर पथरी से बचना है, तो फास्ट फूड खाना बंद करना होगा, नमक का सेवन कम करना होगा और पानी अधिक पीना चाहिए। यह जानकारी अस्पताल के पीआरओ आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा दी गई।

You can share this post!

आरएसएस के भाटिया एंड कंपनी पर लगा अवैध निर्माण का आरोप!

सीएमएस ने डाक्टर के मुंह पर जोरदार जड़ा थप्पड़

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments