Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

वेल डन निहिता गुप्ता, यूंही उंचाईयों को छूती रहो

वेल डन निहिता गुप्ता, यूंही उंचाईयों को छूती रहो

-बीएसए कार्यालय के संतोष गुप्त की होनहार बिटिया ने नीट परीक्षा में झंडा गाढ़ा

बस्ती। अगर बच्चों की परवरिश और शिक्षा दिक्षा अच्छी तरह से मां-बाप अपनी बेटियों को दें, तो उन्हें आसमान छूने से कोई नहीं रोक सकता। उंचाईयां अब बड़े घरों के बच्चों के लिए ही सीमित नहीं रह गई हैं, अब इन उंचाईयांें को मध्यम परिवार की बेटियां भी छूने लगी है। अगर किसी लिपिक सवंर्ग की बेटी नीट परीक्षा को क्लीयर करती है, तो यह उसके लिए और उसके मां-बाप के लिए बड़े ही सम्मान की बात है। कौन कहता है, कि लिपिक के बच्चें उड, नहीं सकते। इस हकीकत को बीएसए कार्यालय में कार्यरत लिपिक संतोष गुप्त की होनहार बेटी निहिता गुप्ता ने सचकर दिखाया। शहर के दक्षिण दरवाजा निवासी संतोष गुप्त की पुत्री निहिता गुप्ता ने नीट परीक्षा 2025 में 557 अंक से सफलता हासिल करके पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। निहिता गुप्ता ने बताया कि सफलता अपने कठिन परिश्रम, अनुशासित जीवन शैली व सकारात्मक सोच के साथ-साथ अपने माता-पिता के सहयोग से अर्जित की है। प्रतिभाशाली छात्रा निहिता गुप्ता की उनके माता-पिता और परिवार के लोगों के साथ-साथ गुरुजनों शुभचिंतकों ने इस सफलता पर खुशी जताई है। निहिता गुप्ता ने हाईस्कूल व इंटर मीडियट अच्छे अंक हासिल कर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण दिया था। बताया कि नेट एग्जाम तैयारी के दौरान पुराने मार्क टेस्ट पुराने क्वेश्चन पेपर और निरंतर अभ्यास का सहारा लिया तथा सोशल मीडिया से दूर रहकर अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस रखा।

छात्रा के पिता संतोष गुप्ता बेसिक शिक्षा विभाग बस्ती में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है। माता किरण ने घर पर ही पढ़ाई के लिए एक बेहतरीन वातावरण बनाया, जिससे छात्रा निहिता गुप्ता ने मुकाम आसानी से हासिल किया। पिता संतोष गुप्त कहते हैं कि उनकी बिटिया निहिता गुप्ता का उद्देश्य है, कि वह एक संवेदनशील चिकित्सक बनकर समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करें। बिटिया की सफलता प्रेरणादायक है और यह सिद्ध करती है कि मेहनत सही दिशा में हो तो कोई भी सपना साकार हो जाता है। निहिता गुप्ता के इस सफलता पर राजेंद्र नाथ त्रिपाठी, एडी बेसिक संजय कुमार शुक्ल, अनूप कुमार तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लेखाधिकारी अभिनय कुमार सिंह, शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल, शैल शुक्ल, चन्द्रिका सिंह, बाल कृष्ण ओझा, अभय सिंह यादव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, महेश कुमार, रामभरत, विजय वर्मा, अभिषेक उपाध्याय, गिरजेश चौधरी, रविशंकर मिश्रा, प्रमोद त्रिपाठी, अम्बिका पाण्डेय, राजेन्द्र श्रीवास्तव,संजय गुप्ता,पवन कुमार चौधरी, जय प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश कुमार पाण्डेय, प्रवीण श्रीवास्तव, आनन्द दूबे, स्कंद दुबे, पप्पू गुप्ता, रवि शंकर शुक्ल, राजेश पाठक, अवध किशोरी, अभिषेक मणि त्रिपाठी, बालकृष्ण त्रिपाठी, राजीव उपाध्याय, मिथिलेश श्रीवास्तव, राजकुमार वर्नवाल, अभय उपाध्याय, पवन मिश्रा केजीएमयू व डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। जिला प्रवक्ता आचार्य सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि निहिता ने इण्टर मीडिएट की पढ़ाई लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल आनंद नगर कटरा से उत्तीर्ण कर विद्यालय के प्रबन्धक व वरिष्ठ समाज सेवी सुरेन्द्र प्रताप सिंह के विद्यालय का नाम रोशन किया है।

You can share this post!

कमिश्नर ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को दिया चेक

भाजपाईयों ने 11 साल की उपलब्धियों को गिनाया

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments