Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

अयोध्या
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

सोहावल क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे - 27 के किनारे अरकुना चौराहे के पास स्थिति केआरसी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेले का आयोजन किया गया।  इस दौरान बच्चों ने बढ़-चढ़कर विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लिया और राम मंदिर का माडल बनाकर प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान पर आधारित तरह-तरह के चलचित्र मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया और क्षेत्र के अभिभावकों को विज्ञान के विषय में अवगत कराया गया। इस दौरान राम मंदिर, चंद्रयान, धरती की परत, समुद्री परत, सौरमंडल, कंप्यूटर, संविधान के मौलिक अधिकार, बैट्री इनवर्टर कंप्यूटर आदि दर्जनों तरह के विज्ञान से संबंधित मॉडल बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले आदि का प्रबंध किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत के आर सी पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर अलका दुबे व चेयर मैन हाई कोर्ट अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथ प्रबंधक अधिवक्ता अभिषेक दुबे उर्फ जीतू ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मिस्टर लॉरेंस दास ने बच्चों को विज्ञान के मॉडल के बारे में जानकारी दिया।

You can share this post!

तीन दिन बाद भी नहीं मिला पश्चिमी यमुना नहर से रजत का शव

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर राजस्व विभाग फिसड्डी

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments