Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

वी,डी,के,पी पब्लिक स्कूल में हर साल की तरह रंगारंग प्रोग्राम कराया गया!

गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़

वी,डी,के,पी पब्लिक स्कूल में हर साल की तरह रंगारंग प्रोग्राम कराया गया!


आज वी,डी,के,पी पब्लिक स्कूल, झडीना में रंगारंग प्रोग्राम कराया वी,डी, के,पी, पब्लिक स्कूल, के चेयरमैन आदेश त्यागी, द्वारा कराया गया, जिसमें अतिथि गेस्ट भाजपा पूर्व मंत्री संजय विनायक जोशी, भी शामिल रहे, और उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी, के बारे में लोगों को संचित करवाया, और कहा वे प्रेम, त्याग, और बलिदान के सच्चे प्रतीक हैं, मानवीय मूल्यों, धर्म, आदर्श एवं सिद्धांत की रक्षा में उनका स्थान आदित्य है, वह अपने कर्तव्यों शिक्षा के लिए सदैव याद किए जाते रहेंगे, आज शहीदी दिवस के अवसर पर जागरण अध्यात्म आपको गुरु तेग बहादुर साहब जी, के जीवन के बारे में बता रहा हूं, और जिसमें बच्चों ने रंगारंग प्रोग्राम किया, जिसमें बच्चों ने  ग़दका, डांस, कॉमेडी, की गुरशरण सिंह, हिम्मत सिंह, चरणजीत सिंह, गुरजोत सिंह, दामिनी सिंह, चरनजोत सिंह, गुरनूरकौर, अफसा, नव्या, राधिका, परी, इवा, सहित इस रंगारंग प्रोग्राम में भाग लिया, और हर साल की तरह वी,डी,के, पी, पब्लिक स्कूल, में स्थापना दिवस मनाया गया, और जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और वी,डी,के, पी, पब्लिक स्कूल, के प्रिंसिपल शिवम त्यागी, कोमल त्यागी, और एमएलसी विधान परिषद श्री चंद शर्मा, कुलवंत सिंह, प्रीतपाल सिंह, गुरनूर सिंह, गुरप्रीत सिंह, रणजीत सिंह, कावल सिंह, अजैब सिंह, अंकुर, सोनिक, स्वाति, आयुषी, मनोज, ईशा, खुशी, पूनव, अपूर्व, आदि उपस्थित रहे!

मनजीत सिंह कि रिपोर्ट

You can share this post!

सिख’ समाज ‘सदैव’ सेवा में ‘विश्वास’ रखताःकुलवेंद्र सिंह

अध्यक्षजी’ कुछ तो ‘शर्म’ कीजिए, ‘बहुत’ लूट ‘लिया’ ‘अब’ तो छोड़ ‘दिजीए’!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments