Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
खबरें हटके

विभाग विरोधी कार्य कर रहे बिजली के एसडीओ प्रभाकर

विभाग विरोधी कार्य कर रहे बिजली के एसडीओ प्रभाकर

बनकटी/बस्ती। बिजली विभाग के उप खंड अधिकारी प्रभाकर कुमार के कारनामों से जनता में असंतोश व्याप्त होता जा रहा है। स्थानीय नगर पंचायत निवासी राम सकल मौर्य ने बिजली विभाग से संबंधित अधिकारी अधीक्षण अभियंता पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बस्ती मंडल सहित मुख्य अभियंता प्रबंध निदेशक ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को रजिस्टर्ड पत्र देकर अवगत कराते हुए बताया है कि उपखंड अधिकारी द्वारा बिना रीडिंग देखे ही एक साथ सभी उपभोक्ताओं का बिल बना दिया गया है ।अब उपभोक्ताओं से बिल सुधार के नाम पर इनके द्वारा अवैध वसूली किया जा रहा है। एप्लीकेशन तो ले लिया जाता है पर बिचौलिए के वगैर बिल का सुधार नहीं किया जा रहा है। बिल सुधार न होने की वजह से 90ः उपभोक्ताओं का बिजली बिल नहीं जमा कर पा रहा हैं। पन्द्रह दिन के कैंप में मात्र तीन दिन ही उपभोक्ता के बिल का सुधार इनके द्वारा किया गया। जिसमें लगभग 200 उपभोक्ताओं का बिजली बिल का सुधार हो पाया है जब कि पन्द्रह हजार उपभोक्ता  बिजली बिल जमा न कर पाने की वजह से परेशान होकर बनकटी से महसो तक का चक्कर लगा रहे है। आगे बताया कि जब उप खंड कार्यालय बनकटी के नाम से है तो इनके द्वारा दस किलोमीटर दूर अपना आफिस क्यों बनाया गया है। जो कर्मचारी कार्य से हटा दिए गए हैं उनके बगल में बैठकर उनके द्वारा कैंप का आयोजन क्यों करवाया जा रहा है। 25 अप्रैल 2023 को अज्ञात कारणों से रौता पार गांव में आग लग गई थी जिसमें तमाम जन-धन की हानि हुई थी। 20 घरों के मीटर केविल सब जलकर राख हो गए थे। उनके घर पर आज तक मीटर नहीं लगाया गया है। इतना ही नहीं कुछ ग्राम सभाओं में एक ही व्यक्ति के नाम पर डबल कनेक्शन भी दे दिया गया है। जिसका निस्तारण आज तक उपखंड अधिकारी प्रभाकर कुमार द्वारा नहीं किया गया। कार्य के प्रति उदासीनता होने की वजह से क्षेत्र के तमाम उपभोक्ताओं को ओटीएस का लाभ नहीं मिल पा रहा है जल्द ही उचित कार्यवाही करने की मांग की है। एक व्यक्ति ने बताया छब्बीस दिसंबर को बनकटी ब्लॉक पर कैम्प लगने के दौरान अवैध कटिया कनेक्शन द्वारा मोटर संचालन कर किराया कमाने वाले के बारे में नाम गांव सहित जानकारी देते हुए बताया था कि अवैध कटिया कनेक्शन की वजह से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रहा है। मेरी बातों को ध्यान से सुनकर अनसुना कर दिया गया इनके द्वारा बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

You can share this post!

सरकारी कार्यालयों में कोई फरियादी वैसे नहीं आताःडीएम

भोपाल गैस त्रासदी के दौरान यूनियन कार्बाइड से निकले कचरे

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments