Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

Utter pardesh के भदोही जिले में 36 प्रधान और सचिव मिलकर डकार गए सरकारी फंड, अब होगी दो करोड़ की रिकवरी

  • रिकवरी

Utter pardesh के भदोही जिले में 36 प्रधान और सचिव मिलकर डकार गए सरकारी फंड, अब होगी दो करोड़ की रिकवरी

भदोही जिले में 36 ग्राम प्रधानों और सचिवों ने मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। साल 2017-18 में हुए विकास कार्यों के ऑडिट में यह खुलासा हुआ है जिसमें लगभग 2 करोड़ रुपये का गबन पाया गया है। जिलाधिकारी ने इन सभी के खिलाफ रिकवरी के आदेश दिए हैं और पैसा जमा न करने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी है।

  • Highlight

ग्राम सचिवालय, सामुदायिक शौचालयों व अन्य कार्यों के लिए आया था धन

डीएम बोले, पैसा जमा नहीं किया तो सभी पर दर्ज कराया जाएगा मुकदमा

भदोही। ग्राम पंचायतों में प्रधान व सेक्रेटरी अनियमितता करके बच जाएंगे, यह भूल जाएं। सरकार लगातार ग्राम पंचायतों की ऑडिट करा रही है। 2017-18 में हुए विकास कार्यों की ऑडिट में 36 प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव फंस गए हैं। इनमें कुछ पूर्व प्रधान हो गए तो कुछ वर्तमान प्रधान हैं। 

ऑडिट में लगभग दो करोड़ रुपये का गबन हुआ है। गबन की रिपोर्ट सामने आते ही जिलाधिकारी ने सीडीओ को निर्देश दिया है कि सभी 36 ग्राम प्रधानाें, सचिवों से रिकवरी कराई जाए। सरकारी धन वापस करने में जो आनाकानी करें तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।

2017-18 में सरकार ने ग्राम पंचायतों के लिए खूब पैसा जारी किया। सामुदायिक शौचालय, एकल शौचालय, ग्राम सचिवालय आदि के लिए लगभग हर ग्राम पंचायतों में 30-30 लाख रुपये जारी हुआ था। 

इसके अलावा, सड़क, पेयजल, बिजली आदि भी खूब पैसा आया। जिन ग्राम पंचायतों की लगातार मानीटरिंग हुई वहां काम हुआ। जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर उन ग्राम पंचायतों में अतिरिक्त बजट भी आया। पर कुछ ग्राम पंचायतों सख्ती के बाद भी काम नहीं हुआ। 

इनमें से कुछ ग्राम पंचायतें ऐसी भी हैं जिसने सात से आठ लाख रुपये का गबन कर लिया। यानि कुछ काम ही नहीं कराया और खाते से पैसे निकल गए और बंदरबांट हो गई। दो माह पूर्व इन ग्राम पंचायतों की सोशल ऑडिट हुई तो खामियां सामने आने लगी। 

ग्राम पंचायतों के इन प्रतिनिधियों ने खुद को बचाने के लिए तमाम जुगत लगाया लेकिन वह बच भी नहीं सके। ऑडिट रिपोर्ट आते ही जिलाधिकारी सख्त हो गए और ग्राम प्रधान व सचिवाें के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी किया। जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्र ने कहा कि सचिवों, ग्राम प्रधानाें को नोटिस जारी कर दिया गया है।

36 ग्राम प्रधान, सचिवाें पर लगभग दो करोड का सरकारी धन का दुरुपयोग सिद्ध हो गया है। इनसे रिकवरी कराई जाएगी। पैसा एक माह में जमा नहीं किया जाता है तो इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी और आरसी नाटिस जारी होगी।-

शैलेश कुमार, जिलाधिकारी

गड़बड़ी के दायरे में यह ग्राम पंचायतें

अमवामाफी, अरई उपरवार, असोगापुर, रवाखास, भिखमापुर, भुलईपुर, बिजला, दुरासी, इब्राहिमपुर, फत्तुपुर बभनान, गल्हैया, गौरीडीह, गंभीर सिंह पुर, गिरधरपुर, हरिहरपुर, इस्मैला, जमुआ, जीयनपुर, खेमापुर, खेतलपुर भदोही, खेतलपुर औराई, कीर्तीपुर, डुढ़वा कुकरौठी, लीलाधरपुर, मतेथू, मीनापुर, नेवादा रोही, पिपरीस, प्रयागदासपुर, सहसीपुर, सेवापुर, सिउर, सूर्यभानपुर, धारा विश्वंभर पट्टी गांव हैं।

You can share this post!

बीडीए का बाबू बन तीन से ठगा दस लाख

काशनमनी जमा कीजिए, ईओ का प्रभार ले जाइए!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments