- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
नरसेना ।
उधार की रकम मांगने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज
मुकेश कुमार :
थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में उधार का पैसा मांगने पर गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि जलालपुर गांव निवासी नरगिस पति कामरान खाँ ने शिकायत में बताया कि उसका पति कामरान खाँ 12 अप्रैल की दोपहर दो बजे उधार के 13 हजार रुपये की रकम लेने के लिए गांव के ही सलमान पुत्र सिगवत के घर गया था। उसने पैसे देने के लिए मना कर दिया और सलमान ने अपने भाई मुदस्सिर हारिस, साकिब पुत्र फिरासत चारों ने मिलकर उसके पति के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद थाने में चारों के खिलाफ नामदज तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
0 Comment