Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में नया रिकॉर्ड बनाया


उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में नया रिकॉर्ड बनाया

हापुड़ अनुज चौधरी 

वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए 

यह भारतीय रेल की सभी क्षेत्रीय रेलों/पीएसयू में सर्वाधिक है 

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक, श्री शोभन चौधुरी ने बताया कि उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में एक नया रिकॉर्ड बनाया है । उत्‍तर रेलवे ने वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किये जो कि उत्‍तर रेलवे के सालाना बिक्री लक्ष्‍य ₹ 500 करोड़  से अधिक है ।  इस प्रकार उत्तर रेलवे स्‍क्रैप का निपटान कर भारतीय रेल की सभी क्षेत्रीय रेलों और उत्‍पादन इकाइयों में पहले स्‍थान पर रहा है । उत्‍तर रेलवे ने इस वित्‍त वर्ष 100 करोड़, 200 करोड़, 300 करोड़ और 400 करोड़ स्‍क्रैप बिक्री का लक्ष्य पहले ही हासिल कर लिया था । 

स्‍क्रैप का निपटान एक महत्‍वपूर्ण कार्य है । स्‍क्रैप से राजस्‍व अर्जित किये जाने के साथ-साथ, यह परिसरों को साफ-सुथरा बनाए रखने में भी मदद करता है । रेल पटरियों के  टुकड़े, स्‍लीपर, टाई बार इत्‍यादि स्‍क्रैप को एकत्रित कर इसकी विक्री से संरक्षा बढ़ाने में मदद मिलती है ।

 उत्‍तर रेलवे ने स्‍टाफ क्‍वाटरों, केबिनों, शैड़ों, वाटर टैंकों इत्यादि परित्‍यक्‍त ढांचों के निपटान के कार्य को मिशन मोड में शुरू किया है । इससे न केवल राजस्‍व अर्जन में मदद मिली है बल्‍कि कीमती स्‍थान की उपलब्‍धता भी सुनिश्‍चित हुई है । इससे शरारती तत्‍वों द्वारा पुराने ढांचों के दुरुपयोग की संभावना भी समाप्‍त होती है । इनका त्‍वरित निपटान सदैव ही रेलवे की प्राथमिकता सूची में रहा  है तथा इसकी निगरानी भी उच्‍च स्‍तर पर की जाती है । उत्‍तर रेलवे पर बड़ी संख्‍या में एकत्रित हो गए स्‍क्रैप पीएसी स्‍लीपरों का निपटान भी त्वरित रूप  से किया जा रहा है ताकि राजस्‍व अर्जित करने के साथ-साथ बहुमूल्य भूमि को रेल गतिविधियों के लिए खाली रखा जा सके ।

उत्‍तर रेलवे जीरो स्‍क्रैप स्‍टेटस हासिल करने और इस वित्‍तीय वर्ष में सर्वाधिक स्‍क्रैप बिक्री रिकॉर्ड कायम रखते हुए अपने परिसरों को स्‍वच्‍छ बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है ।

----------

(दीपक कुमार) 

मुख्य जनसंपर्क अधिकार

You can share this post!

हापुड़ देहात व बाबूगढ़ पुलिस ने कुल 04 वारन्टियों को किया गिरफ्तार।

सिम्भावली पुलिस ने अपनी पुत्री की हत्या करने वाले हत्यारोपी पिता को किया गिरफ्तार।

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments