- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री आवास योजना वाले मकानों को खाली करने का नोटिस, हापुड़ की इंद्रानगर कॉलोनी में हड़कंप
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के स्याना चौपला स्थित इंद्रानगर कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां रहने वाले 41 मकान मालिकों को अपने घर खाली करने का नोटिस मिला। इनमें से लगभग एक दर्जन मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए हैं।
नगर पालिका का आरोप है कि ये मकान तालाब की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए हैं। इस संबंध में नगर पालिका के अधिवक्ता द्वारा नोटिस भेजे गए हैं, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि लोगों ने अनधिकृत रूप से तालाब की जमीन पर कब्जा किया है।
इंद्रानगर कॉलोनी की कुल आबादी करीब दो हजार है, और यहां के अधिकांश लोग पिछले 40 वर्षों से रह रहे हैं। कुछ निवासियों के पास तो वर्ष 1986 में जारी किए गए आवासीय पट्टे भी हैं। नोटिस मिलने के बाद लोगों में अपने घरों को लेकर भय और असमंजस की स्थिति है।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और अब सबकी निगाहें प्रशासनिक कार्रवाई और जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे वर्षों से यहां रह रहे हैं और अचानक आए इस नोटिस ने उनकी नींद उड़ा दी है।
0 Comment