- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
आगरा
उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और घीनौना चेहरा गरीब परिवार झूठे मुक्दमें में फसाने की दी धमकी दो भाइयों की आत्महत्या
आगरा में एक बड़ी घटना हो गई है। हाथरस की पुलिस ने आगरा के बरहन इलाके में चोरी के आरोप में पुलिस एक परिवार को उठा ले गई। बाद में यह कह कर छोड़ दिया कि एक लाख देने होंगे।
लड़के ने पैसा न जुटा पाने के कारण आत्महत्या कर ली।
उसका भाई हताश हो गया। पुलिस के खिलाफ मुकदमा लिखवाने निकला, नहीं लिखवा सका तो उसने भी आत्महत्या कर ली।
मामला मीडिया में आया तो सादाबाद के थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है। और एक एडिशनल एसपी को जांच के आदेश दिए गए हैं।
घटना बहुत गरीब परिवार से जुड़ी हुई है।
0 Comment