Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़

हापुड़ 

देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़ 

हापुड़ अनुज चौधरी 

स्कूल की कक्षाओं में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को की सम्मानित। 

शाहपुर रोड स्थित देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़ 

स्कूल में विभिन्न कक्षाओ मैं प्रवेश  लेन वाले नए छात्र-छात्राओं का चंदन का तिलक लगा कर स्वागत किया

03 अप्रेल 2024 से देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल के 2024-2025 सत्र का यज्ञ, हवन पूजा अर्चना शुभ आरंभ हुआ

 शाहपुर रोड स्थित देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल के 2024-2025 सत्र के प्रारंभ के लिए स्कूल प्रंगाण एक यज्ञ, हवन पूजा अर्चना का आयोजन किया जिसमें स्कूल के सभी पदााधिकारियों ने भाग लेकर विश्व शांति के लिए के लिए साम्रगी की आहुति दी। वहीं स्कूल में प्रत्येक कक्षाओं में नया दाखिला करने वाले छात्र-छात्राओं को पूजा अर्चना के साथ स्कूल के मेन व ट्राँसपोर्ट प्रवेश  द्वार पर चंदन का तिलक कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व  वर्षों के अनुसार से भी उत्तम माध्यम से इस बार षिक्षा का संचालन किया जाएगा। इस वर्श से आधुनिक माध्यम से  शिक्षा प्रणाली द्वारा प्रसार होगा। साथ ही हमारी संस्था में छात्र के  भविष्य  में कुद कर दिखाने के लिए खेल कूद , एनसीसी, जूडों अकादमी की भी सुविधा भी है। आज बुधवार को सयुक्त रूप विद्यालय में कक्षा नर्सरी में अव्याष 89 प्रतिशत, , कक्षा एलकेजी में सिया सिहं 97 प्रतिशत, कक्षा यूकेजी में अलयना 97.7 प्रतिशत, कक्षा एक में अलिषा 99 प्रतिशत, कक्षा दो में सौम्या 98 प्रतिशत, कक्षा तीन में राफिया खान 94.25 प्रतिशत, कक्षा तीन में 94.25 प्रतिशत, कक्षा चार में यषवर्धन चौहान 96.7 प्रतिशत, कक्षा पांच में चित्राखी 95.76 प्रतिशत, कक्षा छह में कुटविंदर 98.40 प्रतिशत, कक्षा सात में मेधावी 96 प्रतिशत, कक्षा आठ में सिद्धि 98.78 प्रतिशत, कक्षा नौ में कृतिका चौहान 98.40 प्रतिषत, कक्षा ग्यारह में यतिका गर्ग 96.15 प्रतिशत अंक प्राप्त कर।  सभी ने अपनी-अपनी कक्षाओं में अव्वल अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया आज बुधवार को स्कूल परिसर में लाल कोर्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रंबधक राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य मंजु चौधरी, उपप्रधनाचार्य  युधिष्ठिर सिंह यादव सिंह यादव, स्कूल कॉडिनेटर, योगेन्द्र सिहं, अबदुल रउफ, कॉडिनेटर राहुल चौधरी, कॉडिनेटर कविता चौधरी, डाक्टर दीपक शर्मा, अशोक चौधरी, ब्रजसिह, सुधीर कुमार, संजय चौहान सैकड़ों स्टापगण उपस्थित रहे।

You can share this post!

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अपमिश्रित/कच्ची शराब बनाने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में कच्ची शराब व लहन तथा कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद।

कपूरपुर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की हत्या की घटना में फरार/वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से मृतक का आधार कार्ड बरामद।

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments