Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम नयाबास में आयोजित

बुलंदशहर

दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी  बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम नयाबास में आयोजित

योगेंद्र शर्मा

 दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी  बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम नयाबास में आयोजित सात दिवसीय शिविर के छठे दिवस की शुरुआत कालेज प्राचार्य/ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एच के वैश्य जी के नेतृत्व में हुई सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं ने शिविर की साफ सफाई करके मां सरस्वती की वंदना के साथ की इसके पश्चात स्वयं सेविकाओं ने घर-घर जाकर शिविर में लगने वाले निशुल्क रक्त जांच व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियाना से आने वाले चिकित्सकों के बारे में जानकारी दी इसके उपरांत स्वयं सेविकाओं एवं ग्राम वासियों ने अपने ब्लड ग्रुप की निशुल्क जांच कराई कालेज प्राचार्य जी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी होना आवश्यक है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त दिया जा सके रक्त दान करने से किसी भी प्रकार की कोई शारीरिक दुर्बलता नहीं होती है रक्तदान महादान है इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियाना से आए चिकित्सक डॉक्टर तबरेज डॉक्टर इरशाद डॉक्टर पुष्पा महिला चिकित्सक ने स्वयं सेविकाओं एवं ग्रामीणों को विभिन्न बीमारी जैसे टी बी टाइफाइड रोग एवं भोजन से पहले हाथ धोने की जानकारी दीl शिविर चिकित्सकों ने बताया कि आयरन से हमारे ब्रेन का विकास होता है सभी को स्वस्थ रहने के लिए आयरन स्रोत वाले भोजन को ग्रहण चाहिएl शिविर में उपस्थित स्वयं सेविका एवं ग्रामीणों ने पूर्ण रूप से मतदान करने के लिए शपथ ली lशिविर में उपस्थित कॉलेज प्रवक्ता श्री बागेश्वर सिंह, श्री देवेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा,, विनय कुमार, सलमा खातून, काजल रानी, कविता शर्मा आदि उपस्थित रहेl

You can share this post!

स्वीप कार्यक्रम के द्वारा बढाये मतदान प्रतिशत-मुख्य विकास अधिकारी

वीर बलिदानियों व वीर जवानों की शौर्यगाथा की समृति में जिला सैनिक बंधु द्धारा लिखित / संकलित शहीद शौर्यगाथा स्मारिका के प्रथम संकलन को स्मारिका परिवार द्बारा जिलाधिकारी प्ररेणा शर्मा को भेंट कर निवेदन किया

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments