- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा हो चुकी है, जिसमें 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को परिणाम घोषित होंगे।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मंगलवार (7 जनवरी 2025) को चुनाव आयोग (EC) ने तारीखों का ऐलान कर दिया. दिल्ली सभी सीटों पर 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे. चुनाव आयोग के इस ऐलान के बाद से लोग इस बात को जानना चाह रहे हैं कि आखिर दिल्ली की 70 सीटों पर मौजूदा विधायक कौन-कौन हैं?
दरअसल, आम आदमी पार्टी 2015 से ही दिल्ली में सत्ता में है. इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) उसके खिलाफ ताल ठोक रही है. जबकि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी कांग्रेस के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना से इनकार किया है. कांग्रेस भी इस बार पूरी दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. जबकि आप और कांग्रेस, इंडिया गठबंधन में शामिल हैं.
वहीं, साल 2020 में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए फरवरी 2020 में चुनाव संपन्न हुआ था. आप सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और 62 सीटें हासिल कर प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी की थी.
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. अगर बीते विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2020 में भी दिल्ली में फरवरी महीने में ही विधानसभा चुनाव हुए थे. इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी. दिल्ली में लगातार 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है और वह एक भी सीट हासिल करने में विफल रही है. वहीं 2020 के चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा आठ सीटें हासिल करने में सफल रही.
0 Comment