Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

दिल्ली चुनाव की तारीख घोषित होते ही मायावती ने किया बड़ा ऐलान,

दिल्ली चुनाव की तारीख घोषित होते ही मायावती ने किया बड़ा ऐलान,

"अपनी पार्टी के सभी उम्मीदवारों के नाम जल्द घोषित करने का दिया संकेत।देश की राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद आठ फरवरी को की जाएगी. निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यहां चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. तारीखों का ऐलान होते ही बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी यह चुनाव लड़ेगी.

बीएसपी सुप्रीमो ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दिल्ली विधानसभा का आमचुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत. बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है. उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में जरूर बेहतर प्रदर्शन करेगी.'

मायावती ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बीएसपी आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा.'

BSP चीफ ने की अपील

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मतदाताओं से अपील है कि वे किसी पार्टी के लुभावने वादे के बहकावे में ना आकर अपने वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करके जनहित एवं जनकल्याण को समर्पित बीएसपी पार्टी के उम्मीदवारों को ही वोट करें, यही अपील. इसी में ही जन व देशहित निहित एवं सुरक्षित.'

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं और इनमें 83.49 लाख पुरुष तथा 71.74 लाख महिलाएं हैं.

उन्होंने बताया कि युवा मतदाताओं (20 से 21 वर्ष के) की संख्या 28.89 लाख है जबकि पहली बार मतदान के पात्र युवाओं की संख्या 2.08 लाख है. राजधानी के 2697 स्थानों पर कुल 13,033 मतदान केंद्र होंगे और इनमें से 210 मॉडल मतदान केंद्र होंगे. दिल्ली विधानसभा में बहुमत के लिए 36 विधायकों की आवश्यकता है.

You can share this post!

अखिलेश यादव ने दिया AAP(आम आदमी पार्टी) को समर्थन दिया

मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'मुझे एक बार फिर मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल दिया

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments