- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
फरीदा बांगर/बुलंदशहर
मुकेश कुमार
दबंग रूपी अंदाज में काट दिए चार दर्जन से भी ज्यादा सफेदा के पौधे
फरीदा बांगर/बुलंदशहर चौकी बुगरासी क्षेत्र के गांव फरीदाबांगर में दो व्यक्ति ने किसान के चार दर्जन से भी अधिक सफेदा के पौधे को दबंग रूपी अंदाज में धारदार वस्तु से काट दिए पीड़ित किसान का कहना है कि उन्होंने काफी मेहनत करके सफेदा के पौधे लगाए थे लेकिन पड़ोस के रहने वाले दो व्यक्ति ने सारे पौधे काट दिए
किसान प्रवेश पत्नी विपिन ने बताया है कि गुरुवार के दिन दो व्यक्तियो ने खेत पर जाकर चुपचाप धारदार हथियार से सारे सफेदा के पौधों को काट दिया तथा अगले दिन जब किसान प्रवेश अपने पति के साथ खेतों पर गई तो उसने देखा कि सारे पौधे कटे हुए पड़े हैं पीड़ित किसान ने जब इस चीज का विरोध किया तो व्यक्ति ने उनके साथ अभद्र रूप से बात की और लड़ाई भी करने लगे। पीड़ित किसान ने चौकी बुगरासी में दो लोगो के खिलाफ तहरीर दे दी है
0 Comment