Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

दो पीसीएस महिला अधिकारी निकली रात्रि में, जाना बेसहारों का हाल, दिया कंबल

दो पीसीएस महिला अधिकारी निकली रात्रि में, जाना बेसहारों का हाल, दिया कंबल


बस्ती। डीएम रवीश गुप्त के निर्देश पर एसडीएम सदर रश्मि यादव, एसडीएम एवं नगरपालिकी की प्रभारी सुनिष्ठा सिंह, नायब तहसीलदार सदर विजय गुप्त ने रात्रि में तहसील अंतर्गत नगर रोडवेज के निकट नगर पालिका के अस्थाई रैन बसेरा, डूडा के आश्रय गृह का निरीक्षण किया गया तथा रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया। डूडा के द्वारा 75 बेड की क्षमता वाले संचालित आश्रय गृह का निरीक्षण किया। वहां मौजूद और आश्रय लिए लोगों का कुषल क्षेम पूछा, पेयजल, षौचालय और भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। संबधित प्रभारियों से ठंड से बचने के लिए सभी आवष्यक प्रबंध करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी तरह की अगर लापरवाही की गई तो कार्रवाई की जाएगी। तीनों अधिकारी प्रमुख रुप से रेलवे स्टेषन के पास और कटेष्वापार्क स्थित नगरपालिका परिषद कार्यालय के पास जरुरतमंदों और असहायों के बीच कंबल वितरित किया। कहा कि आप लोग खुले आसमान में मत सोऐ, प्रषासन ने आप लोगों के लिए ठंड से बचने को आश्रालय बना रखा हैं, वहां जाकर रहें, और अगर किसी प्रकार की असुविधा एवं कठनाई हो तो नगरपालिका या फिर तहसील कार्यालय में जाकर सहायता प्राप्त करें। एसडीएम रैंक के महिला अधिकारियों का कड़ाके की ठंड में असहाय लोगों की मदद करना लोगों को अच्छा लगा।

You can share this post!

कठिनौली के प्रधान राम भरोस से बदला लेने को बेताब सचिव अशोक गौतम

कहीं बीडीए पर दबाव बनाने के लिए तो सीएम को नहीं लाया गया!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments