Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

तदर्थवाद मिटना ही चाहिए तदर्थ शिक्षकों का समायोजन हो चुकाःएमएलसी

तदर्थवाद मिटना ही चाहिए तदर्थ शिक्षकों का समायोजन हो चुकाःएमएलसी

-प्रधानाचार्य परिषद के दो दिवसीय प्रान्तीय सम्मेलन में गूंजा तदर्थ प्रधानाचार्यों का विनियमितिकरण का मुद्दा


14 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क से संसद तक होगा संघर्ष-धु्रव कुमार त्रिपाठी

बस्ती। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन चिंतन शिविर का आयोजन बहुउद्देशीय हाल राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में शुरू हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि धु्रव कुमार त्रिपाठी गोरखपुर अयोध्या शिक्षक एमएलसी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन् तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। बेगम खैर इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा माता सरस्वती की आराधना भाव नृत्य के द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र तथा वैज अलंकरण कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और मोमेंट देकर कार्यक्रम को यादगार बनाते हुए सम्मानित किया गया।  सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को करना था किन्तु विमान हादसे के चलते उन्होने अपना कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया।

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के इस चिंतन शिविर में प्रधानाचार्यों की 14 सूत्री मांग जिसमें सबसे पहला बिंदु तदर्थ प्रधानाचार्यों का विनियमितिकरण  के लिए  है जिस पर सरकार का उदासीन रवैया है पर अगली रणनीति क्या हो विचार करने के लिए सम्मेलन आयोजित है। कार्यक्रम में आयोजक मंडल के तीनों ही जनपद के जिला अध्यक्ष बस्ती से योगेश शुक्ल,सिद्धार्थ नगर से रमाकांत द्विवेदी ,संत कबीर नगर से डॉक्टर राजदेव तिवारी, ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने विचार रखें ।

मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप मिश्र ने अपना विचार रखते हुए प्रधानाचार्यों से अगली रणनीति पर विचार करने का आग्रह किया । विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक डा ओमप्रकाश मिश्र एवं जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल ने प्रधानाचार्य परिषद की समस्याओं के समाधान में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

गोरखपुर के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, प्रदेशीय सोशल मीडिया प्रभारी एवं जिला मंत्री सिद्धार्थ नगर बृजेश कुमार द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमती सरला चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार शर्मा , मंडल अध्यक्ष मेरठ के के शर्मा ,डॉक्टर केके यादव,  डॉक्टर देव भास्कर तिवारी , संरक्षण मंत्री शैलेंद्र दत्त शुक्ल  संगठन मंत्री राम सुंदर पाण्डेय  एटा से डॉक्टर रामनिवास यादव ,डॉक्टर केडी सिंह कोषाध्यक्ष डॉ मणि शंकर त्रिपाठी , डी एस तेवतिया ,महामंत्री डॉ रविंद्र त्रिपाठी कार्यकारी अध्यक्ष ,हर प्रसाद यादव प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ,न्याय समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ शुक्ला संरक्षक डॉक्टर वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ संरक्षक श्रीनिवास शुक्ला , संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ ओमप्रकाश मिश्रा आदि ने संबोधित  किया ।

 उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियो ने विचार रखते हुए निर्णायक भूमिका में जाने की बात कही और कहा कि उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के पास सड़क पर उतरने के अलावा अब दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है ऐसे में शिक्षकों के अगुआ नेता ,मुख्य अतिथि ध्रुव कुमार त्रिपाठी से संगठन की मांग को सदन के पटल पर रखते हुए सरकार से निराकरण करवाने की अपील किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने मंडल बस्ती में इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए हुए सभी प्रधानाचार्यों का स्वागत करते हुए उनमें जोश भरने का काम किया और अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्यों की 14 सूत्रीय मांग जो एक जायज मांग है उसकी लड़ाई में मैं दो कदम आगे बढ़कर हमेशा लड़ने का काम करूंगा। प्रदेश से तदर्थवाद मिटना ही चाहिए तदर्थ शिक्षकों का समायोजन हो चुका है अब सिर्फ तदर्थ प्रधानाचार्यों का विनियमितिकरण कराया जाना शेष रह गया, जिसका सड़क से सदन तक पुरजोर लड़ाई लड़ी जाएगी कई जोश भरने नारे दिए ।प्रधानाचार्यों का जोश और हौसला बढ़ाया कि मैं हर कदम प्रधानाचार्य परिषद के साथ निर्णायक भूमिका में खड़ा हूं।

कार्यक्रम में आयोजक मंडल के तीनों ही जनपदों के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष अन्य पदाधिकारी गण के के शर्मा, डॉक्टर गिरजेश पाण्डेय, राम बहाल त्रिपाठी जय प्रकाश नायक डॉ देवेंद्र त्रिपाठी विद्याधर वर्मा राकेश कुमार सिंह अहमद फरीद अब्बासी आलोक त्रिपाठी विजय कुमार वर्मा शैलेंद्र कुमार शर्मा खालिद अहमद ताजी तारीख इंतजार हुसैन श्रीमती सीमा वर्मा रामनिवास कुशवाह धर्मेंद्र मिश्रा सुनील कुमार रंजन गोपेश्वर प्रसाद चौबे , मारकंडेय सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी,धर्मवीर सिंह,राकेश मोहन श्रीवास्तव, सहदेव सिंह, डॉ केडी द्विवेदी ,योगेंद्र शुक्ला ,हरेंद्र प्रताप सिंह, अरुण मिश्रा, विजय कुमार ,चंद्रमा कौशिक, धर्मेंद्र कुमार, डॉ प्रमोद उपाध्याय,डा मनोज सिंह विद्याधर वर्मा, मनोज कुमार सिंह, अरुण श्रीवास्तव,बृजेश पासवान, आज्ञाराम चौधरी, चन्द्रमा कौशिक पाण्डेय, विनोद पाठक, सर्वेन्द्र नारायण द्विवेदी, सुनील पाण्डेय, शिव प्रसाद मिश्रा, अरूण श्रीवास्तव, संतोष पाण्डेय, राजित राम वर्मा, कमलेश द्विवेदी, संजय द्विवेदी, बृजेश त्रिपाठी, राम भवन, राकेश कुमार चौधरी रविंद्र उपाध्याय इरशाद अहमद ,डा संजय द्विवेदी, विजय शंकर सिंह,राम सहाय राम बचन, अरविन्द त्रिपाठी, अभयसिंह, बीरेंद्र सिंह, रमेश कर पाठक, सूर्य नारायण उपाध्याय भावुक, अरविन्द मिश्र, राकेश दूबे, हरिशंकर पाण्डेय, शिवकुमार पाण्डेय के साथ ही अनेक प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

You can share this post!

दरोगाजी ने पहले कार से उड़ाया फिर कहा मर क्यों नहीं गए?

असली प्रधान ने नकली प्रधान पर लगाया गबन का आरोप

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments