Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
खबरें हटके

तीन साल से नहीं मिला कोई ऑफर, बिल भरने के भी नहीं हैं पैसे... काम ना मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

तीन साल से नहीं मिला कोई ऑफर, बिल भरने के भी नहीं हैं पैसे... काम ना मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

Aahana Kumra On Not Getting Work: मशहूर एक्ट्रेस अहाना कुमरा का काम ना मिलने पर दर्द छलका है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि एक्टिंग ऑफर ना मिलने की वजह से वे इनकम के दूसरे ऑप्शन पर फोकस कर रही हैं.

Aahana Kumra On Not Getting Work: बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस के करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. कभी किसी को एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स मिलते हैं तो कभी कोई काम के लिए तरस जाता है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस का काम ना मिलने पर दर्द छलका है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि एक्टिंग ऑफर ना मिलने की वजह से वे इनकम के दूसरे ऑप्शन पर फोकस कर रही हैं.

ये एक्ट्रेस अहाना कामरा हैं जो आखिरी बार साल 2022 में 'इंडिया लॉकडाउन' में नजर आई थीं. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वे काम के लिए तरस गईं और उनका घर चलाना मुश्किल हो गया. उन्होंने कहा- 'मुझे अब शो ऑफर नहीं मिल रहे हैं मुझे तीन साल से ज्यादा वक्त से कोई ऑफर नहीं मिला है.'

मैं ओटीटी पर बहुत काम करती थी, लेकिन...'

अहाना कुमरा ने कहा- 'कोई भी मुझे कुछ भी ऑफर नहीं कर रहा है. मैं ओटीटी पर बहुत काम करती थी. लेकिन इतने सालों से कुछ नहीं किया और मुझे इससे बिल्कुल कोई दिक्कत नहीं है. लोग साल में 1-2 शो करते हैं, मैं तो वो भी नहीं कर सकती, मुझे तो पता ही नहीं क्या चल रहा है. वे (मेकर्स) किसी स्टार या किसी ऐसे शख्स के पास जाना चाहते हैं जो कम फीस लेगा.'

मुझे अपने बिल भरने होते हैं...'

अहाना आगे बताती हैं, 'मैं सिनेमा के दूसरे फॉर्म्स के बारे में सोच रही हूं क्योंकि मुझे अपनी रसोई चलानी है. मैं जिंदगी में कुछ और करने की कोशिश कर रही हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने लंबे समय से अच्छे एक्टर का टैग अपने साथ रखा है, अब मेरा काम पूरा हो गया है. अगर आप एक अच्छे एक्टर हैं, तो कोई भी आपको काम नहीं देता है और ये अच्छे एक्टर का टैग लेकर मुझे कुछ करना नहीं है अगर काम ही नहीं मिलता. मुझे अपने बिल भरने होते हैं.'

एक्ट्रेस ने आग खुलासा किया कि वे अब अपना प्रोडक्शन हाउस चला रही हैं. उन्होंने कहा- 'मुझे अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस मिल गया है. मैं अब उन चीजों पर फोकस करने जा रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यही मेरे लिए आगे बढ़ने का रास्ता है. अगर मुझे कुछ ऑफर किया जाता है तो मैं उसे करूंगी, लेकिन मैं अपनी शर्तों पर काम करती हूं. यह थोड़ी मुश्किल हालत है क्योंकि मार्केट सच में खराब है.'

You can share this post!

देश में कुछ करोड़पतियों की संख्या में जोरदार उछाल आया

AAP नेता आतिशी के CM बनने पर पूर्व सहयोगी योगेंद्र यादव बोले, 'मुख्यमंत्री बनना दिल्ली के लिए...'

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments