- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
तीन पार्को में बनेगा ओपेन जिमःनेहा वर्मा
बस्ती। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा और भाजपा नेता अंकुर वर्मा, सभासद और नगर पालिका अधिकारियों, कर्मचारियों की मौजूदगी में दो करोड़ दो लाख रुपया के परियोजनाओं का शिलान्यास किया। नगर पालिका क्षेत्र में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत चौतरफा जमीनी धरातल पर विकास कार्यक्रमों को गति दिया जायेगा। पालिका क्षेत्र के 8 स्थानों पर शिलान्यास किये गये ।
नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण सीसी सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही 10-10 लाख रुपये की लागत अमहट घाट स्थिति सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क , आवास विकास कॉलोनी स्थित पार्क व शिव कॉलोनी गड़गोड़िया स्थित पार्क कुल शहर के तीन पार्कों में नगरवासियों के लिए ओपन जिम बनाया जाएगा। नेहा वर्मा ने कहा कि पालिका की क्षेत्र की जनता से विकास का जो वायदा किया गया था उसे चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जायेगा। शिलान्यास के दौरान सभासद जगदीप श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, विद्यावती सोनकर, मोहम्मद अयूब उर्फ इब्बू, दिनेश कुमार गुप्ता, रमेश कुमार गुप्ता , सुभाष श्रीवास्तव , पकज चौधरी, महेन्द्र सोनकर, कृष्ण कुमार चौधरी, अमरावती देवी, अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता, सहायक अभियंता जयराम, अवर अभियंता सिविल अर्पित निगम सहित अन्य मौजूद रहे।
0 Comment