- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
टीक गांव में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष आयोजन, करवाई गई गोद भराई की रस्म
कैथल
(कृष्ण प्रजापति)
गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार, आराम, देखभाल को लेकर दी गई जानकारी
आज टीक गांव में एक कम्युनिटी आधारित इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सुपरवाइजर अनु रानी और सीडीपीओ शशि बाला पचार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई।सुपरवाइजर अनु रानी ने सभी गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार, आराम, प्रसव पूर्व जांच और देखभाल के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच और सही देखभाल से स्वस्थ प्रसव की संभावना बढ़ती है। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी वर्कर्स राजविंद्र कौर, जमीला, शकुंतला, अंजू, किरण और हेल्पर्स बिमला, प्रीतो, कविता, सुनीता रानी सहित सभी आशा वर्कर्स और एएनएम सीना रानी ने भी भाग लिया। एएनएम सीना रानी ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है ताकि किसी भी संभावित समस्या का समय पर निदान हो सके। इस मौके पर संगीता, सुनीता, रीना, सिमरन, वैशाली, रिमन, पिंकी, गीता, वीना, गुरमीत, पूजा, शोभा, सरबीना, निशा और प्रभजोत आदि महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। कार्यक्रम ने गांव की महिलाओं में जागरूकता फैलाने और गर्भवती महिलाओं के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित माहौल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।
0 Comment