Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर पर फिर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़

तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर पर फिर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

 25. 8.2025 को सभी अधिवक्ताओं ने तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार किया।

गढ़मुक्तेश्वर 23.08 2025 को बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर में की एक संयुक्त आवश्यक मीटिंग तहसील स्थित बार हाल में आयोजित की गई मीटिंग की अध्यक्षता चौधरी नरेश गिल ने की एडवोकेट द्वारा की गई मीटिंग में तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ व्यवहार वह कार्य प्रणाली तथा तहसील न्यायालय में कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में उपस्थित अधिवक्ताओं के विचार लिए गए मीटिंग में अधिकांश अधिवक्ता और तहसीलदार का व्यवहार व कार्य प्रणाली को असंतोषजनक बताया तथा तहसीलदार के प्रति रोष प्रकट किया अधिवक्ताओं के आए विचारों के आधार पर निम्न प्रस्ताव पारित किया गए 

यह कितना 25.08. 2025 को सभी अधिकतम अधिवक्ता गण तहसील न्यायालय का सांकेतिक बहिष्कार करेंगे कोई अधिवक्ता तहसीलदार कोर्ट में कोई कार्य नहीं करेगा 

  यदि कोई अधिवक्ता तहसीलदार न्यायालय अथवा चैंबर में दिनांक 25. 08.2025 को जाता है तो उसे पर ₹2000 का जुर्माना लगेगा तथा अग्रिम कार्रवाई दिनांक 26.08.2025 को की जाएगी।

इस मीटिंग में अध्यक्ष नरेश  सचिव जितेंद्र भाटी, अध्यक्ष रामरतन, सचिव चंद्रपाल, चंद्रशेखर चौहान, राजकुमार चौहान, चंद्रशेखर शर्मा, सुरेंद्रनगर, कृष्ण प्रजापति, सुभाष मोरल, शरीफ अली, हरकेश गिरी, हरिशंकर राणा, धर्मेंद्र चौधरी, आनंद चौहान, बलराज त्यागी, मेहताबअली, इंतजार अहमद, आदि मौजूद रहे!

मनजीत सिंह की रिपोर्ट

You can share this post!

आज भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान ने पुनर्जीवन न्यूरोथैरेपी एवं वेलनेस केंद्र के सहयोग से विशाल मुफ्त न्यूरोथैरेपी कैम्प का प्राचीन शिव मंदिर, बुड़ैल में आयोजन किया।

योगी आदित्यनाथ की गड्ढे मुक्त योजना फैल!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments