Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

शिरोमणि अकाली दल के चुनाव प्रचार मुहिंम को मिला प्रोत्साहन

 चंडीगढ़

शिरोमणि अकाली दल के चुनाव प्रचार मुहिंम को मिला प्रोत्साहन

-गांव रायपुर खुर्द से कीर्तन मंडली की अध्यक्ष शोभा रावत अपने साथियों सहित अकाली दल में शामिल हुईं

 सुनील कुमार पांडे चंडीगढ़

- अकाली दल चंडीगढ़ के अध्यक्ष हरदीप सिंह बुटेरला ने अकाली दल का स्वागत किया

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल के चुनाव प्रचार मुहिंम को आज उस समय जबरदस्त प्रोत्साहन मिला जब गांव रायपुर खुर्द से कीर्तन मंडली की अध्यक्ष शोभा रावत अपने बड़ी संख्या महिला साथियों सहित अकाली दल में शामिल हो गईं। इसके अलावा मनीमाजरा निवासी अनूप कौर चहल और सुरिंदर कौर सिद्धू भी पार्टी में शामिल हुईं। शोभा रावत ने पार्टी अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि उनकी टीम लोकसभा चुनाव में अकाली उम्मीदवार को जिताने के लिए दिन-रात मेहनत करेगी।

       सेक्टर 28 स्थित पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष हरदीप सिंह बुटेरला ने उनका पार्टी में स्वागत किया और उचित सम्मान का आश्वासन दिया।

       बड़ी संख्या में पार्टी में शामिल हुईं महिलाओं को संबोधित करते हुए हरदीप सिंह बुटेरला ने कहा कि उनकी भागीदारी से अकाली दल मजबूत हुआ है।

     इस मौके पर महिला अकाली दल चंडीगढ़ की अध्यक्ष बीबी सतवंत कौर जौहल, चरणजीत सिंह विल्ली, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अजीत सिंह, बी. सी. विंग के अध्यक्ष अवतार सिंह मनीमाजरा, अमनदीप सिंह कजहेड़ी, यूथ विंग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बडहेड़ी, निर्भय सिंह, राहुल, गुरदीप सिंह, अवतार सिंह बुटेरला आदि भी मौजूद थे।

You can share this post!

प्रधानमंत्री मोदी ने नहीं, नेहरू चाहते थे एससी एसटी को ना मिले आरक्षण

एच.एस लक्की, अध्यक्ष चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments