Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

शिकायतों का पारदर्शिता से जॉच कराकर फीडबैक लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंःकमिश्नर

शिकायतों का पारदर्शिता से जॉच कराकर फीडबैक लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंःकमिश्नर

बस्ती। मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होने पीएम सूर्य घर मुोत बिजली योजना, जल निगम, नियोजन, पंचायतीराज, पंचम वित्त राज आयोग, पर्यटन, लोकनिर्माण, लोक शिकायत, यू.पी.सी.एल.डी.ए.एफ., कृषि एवं सहकारिता सहित संचालित विकास योजनाओं की गहनता से समीक्षा किया। समीक्षा में उन्होने संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि मण्डल स्तरीय अधिकारीगण प्रगति में तेजी लाकर मण्डल की रैंकिंग को निचले स्तर से उच्च स्तर पर लाने का कार्य द्रुतगति से करें। उन्होने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पम्प स्थापित कराने में लक्ष्यके सापेक्ष प्रगति कम है, आवश्यकतानुसार शासन स्तर पर विभागीय अधिकारी द्वारा पत्राचार अवश्य किया जाय। उन्होने लोक निर्माण, लोक शिकायत तथा कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा करायें। शिकायतों का पारदर्शिता से जॉच कराकर फीडबैक लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि किसानों के हित में कृषि एवं एआर कोआपरेटिव विभाग उर्वरक वितरण की व्यवस्था पारदर्शिता से सुनिश्चित कराये, क्योकि मण्डल में उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त है। समितियों के माध्यम से सदस्य किसानों में वितरित करायें। यूरिया पम्पधारको पर विशेष निगरानी रखें। उन्होने कहा कि आईजीआरएस मामलों के निस्तारण में बिना राग-द्वेष के सुस्पष्ट आख्या लगायें। अभिकथन के सापेक्ष पुष्टियुक्त साक्ष्य अवश्य संलग्न करें, जिससे शिकायतकर्ता को असंतुष्ट होने का मौका न मिलें। आईजीआरएस संबंधी मामलो में कार्यवाही संचालन अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार त्रिपाठी ने किया।

बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त कमला कान्त पाण्डेय ने किया। बैठक में जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, सिद्धार्थनगर राजा गणपति आर0, संतकबीरनगर आलोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, बलराम सिंह, जयकेश त्रिपाठी, डीएफओ डा. शिरीन सिद्दीकी, अपर निदेशक स्वास्थ्य डाण् राजमंगल चौधरी, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, उद्यान निरीक्षक भानु प्रताप त्रिपाठी, वरिष्ठ सहायक सुहेल अहमद सहित मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

You can share this post!

‘जब’ भाजपा गन्ना ‘माफियाओं’ को ‘कुर्सी’ पर बैठाएगी तो ‘किसान’ धरने पर बैठेगें ‘ही’!

‘कमिश्नर’ साहब बताइए, अवैध ‘कालोनियों’ पर ‘बुलडोजर’ कब चलेगा?

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments