Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

शिक्षकों’ की भूमिका ‘महत्वपूर्ण’ःयशंकात सिंह

शिक्षकों’ की भूमिका ‘महत्वपूर्ण’ःयशंकात सिंह

-इन्द्रसेन मिश्र अध्यक्ष, अभिषेक मंत्री बने, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ रामनगर का अधिवेशन संगठन का पुनर्गठन सम्पन्न

बस्ती। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास क्षेत्र रामनगर का अधिवेशन और संगठन  का पुनर्गठन किया गया। अधिवेशन का उद्घाटन करते हुये ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह ने  कहा कि शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसमें इन्द्रसेन मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद मौर्य और गुरु लाल संरक्षक, अब्दुल करीम और समसुल हुदा वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नीतू यादव, प्रमोद कुमार, प्रजापति निखिलेश, अशरफ हुसैन, रविंद्र कुमार गौतम, अमरजीत कुमार, गौतम कुमार उपाध्यक्ष और अभिषेक कुमार जायसवाल मंत्री, पप्पू सक्सेना कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री  सुनील चौधरी, अंगद कुमार मजहर आलम, राजकुमार, पंकज कुमार मुकेश कुमार शिव शंकर भारती मजहर आलम संगठन मंत्री, विजय कुमार प्रदीप कुमार मिश्रा पप्पू प्रभाकर एजाज अहमद रामकृपाल अनिल कुमार प्रचार मंत्री ज्ञानेश्वर शुक्ला अकाउंटेंट सच्चिदानंद ऑडिटर पद पर निर्वाचित हुए। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को  पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया। कहा कि शिक्षक टेट के साथ ही अनेक संकटों से गुजर रहे हैं। पुरानी पंेंशन बहाली के साथ ही अन्य जमीनी मुद्दों को लेकर संघर्ष तेज करना होगा। एकजुटता से ही लक्ष्य पूरे होंगे। बताया कि 17 अक्टूबर को दुबौलिया और 24 को कुदरहा, 25 को हर्रैया में अधिवेशन होगा, जिला अध्यक्ष द्वारा घोषणा किया गया कि टेट अनिवार्यता को  लेकर हस्ताक्षर अभियान 1 नवंबर तक चलाया जाएगा। चुनाव अधिकारी राम प्रकाश शुक्ला पर्यवेक्षक जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह रहे। इस अवसर पर जिला संगठन पदाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, सुशील कुमार उपाध्याय राजेश चौधरी योगेश्वर शुक्ला मौजूद रहे।

You can share this post!

आखिर ‘कानून’ के ‘शिंकजे’ में ‘फंस’ ही गए ‘रेडक्रास सोसायटी’ के ‘चेयरमैन’!

‘दिशाहीन’ साबित हो रहा ‘दिशा’ की ‘बैठकें’

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments