Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

शिक्षकों’ का ‘आन्दोलन’ चरणबद्ध ढंग से ‘जारी’

शिक्षकों’ का ‘आन्दोलन’ चरणबद्ध ढंग से ‘जारी’

बस्ती। टेट की अनिवार्यता के सवाल को लेकर शिक्षकों का देश व्यापी हस्ताक्षर अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। साऊंघाट, परसुरामपुर, हर्रैया, दुबौलिया,  कुदरह बहादुरपुर आदि विकास खण्ड क्षेत्रों में शिक्षकों ने समस्या समाधान की मांग को लेकर हस्ताक्षरित ज्ञापन ई मेल आई.डी. के माध्यम से राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य  न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा ।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद जनपद में शिक्षकों का आन्दोलन चरणबद्ध ढंग से जारी है। अभी तक केन्द्र सरकार की ओर से कोई पहल नहीं किया गया। कहा कि  सरकार स्वयं हस्तक्षेप कर नियमों में संशोधन कर समस्या का समाधान कराये। इससे समस्या का स्वतः समाधान हो जायेगा।  बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही 24 दिवसीय राष्ट्र व्यापी आन्दोलन में क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंत्री और पदाधिकारी प्रतिदिन एक-एक न्याय पंचायत के शिक्षकों का हस्ताक्षर करा रहे हैं। शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि संगठन निरन्तर संघर्षरत है और किसी भी दशा में टेट की अनिवार्यता को लागू नही होने दिया जायेगा। उन्होने बनकटी के हस्ताक्षर अभियान में भागीदारी किया। मंगलवार को  साऊंघाट मंे ब्लाक जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक मंत्री अकिलेश चौधरी, अभिनव उपाध्याय, परसुरामपुर में ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा, मंत्री राजीव पाण्डेय, संयुक्त मंत्री विजयवीर कन्नौजिया, अरवन्द पाण्डेय, हर्रैया में जिला उप मंत्री विकास पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष शुक्ल, दुबौलिया में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष रामपाल वर्मा, मंत्री त्रिलोकीनाथ, राजेश कुमार, कुदरहा में ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रभान चौरसिया, मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, संयुक्त मंत्री रविन्द्र वर्मा, बहादुरपुर में जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल, ब्लाक अध्यक्ष रीता शुक्ला,  बनकटी में मारूफ खान जिला संगठन मंत्री मोहम्मद इकबाल, चंद्रशेखर शर्मा मंत्री,  दुर्गेश राव, मंजेश राजभर,रविप्रताप सिंह, आदित्यनाथ पाण्डेय, विवेक त्रिपाठी, धर्मेंद्र उपाध्याय, कृष्ण बिहारी पाण्डेय, रामप्रवेश शुक्ला, दिलीप कुमार चौधरी, शारदा चतुर्वेदी, राजेश सिंह, दीपेंद्र बहादुर पाल, शैलेंद्र पाल,मोहम्मद कामरान, राजलक्ष्मी अग्रहरि, प्रीति मिश्रा, अनिल कुमार यादव, खुशबू ,दयानत  जाकिरा खातून विनोद कुमार, अनुपम मिश्रा, रजनीश पांडे, बालेंद्र, विना चौधरी,कमलेश्वर प्रसाद ,सुनीता चौधरी, विनय कुमार शर्मा, सुनीता के संयोजन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

You can share this post!

बीडीए’ देखता ‘रहा’, हो गया ‘दो मंजिला’ का अवैध ‘निर्माण’

आखिर ‘कानून’ के ‘शिंकजे’ में ‘फंस’ ही गए ‘रेडक्रास सोसायटी’ के ‘चेयरमैन’!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments