Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

स्वास्थ्य विभाग ने चिकनगुनिया और डेंगू की रोकथाम के लिए चलाया अभियान

हापुड़ न्यूज़

 स्वास्थ्य विभाग ने चिकनगुनिया और डेंगू की रोकथाम के लिए चलाया अभियान

हापुड़ में डेंगू-64 और चिकनगुनिया के 25 मरीज मिले:स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सीएमओ ने किया डोर-टू-डोर सर्वे का निरीक्षण

हापुड़ में डेंगू और अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है।  अभियान के दौरान बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों को 64 डेंगू और 25 चिकनगुनिया के संदिग्ध मरीज मिले हैं। राहत की बात है कि जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।पिछले साल जिले में डेंगू के 227 मामले सामने आए थे। इस साल अब तक 80 मरीजों की पुष्टि हुई है। 2021 में भी 230 मरीज मिले थे। स्थानीय लोगों और अस्पतालों के अनुसार वास्तविक संख्या इससे ज्यादा थी।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जुलाई से नवंबर के बीच डेंगू का संक्रमण सबसे ज्यादा फैलता है। डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों का दर्द, सिरदर्द, उल्टी और शरीर पर चकत्ते शामिल हैं।सीएमओ डॉक्टर सुनील त्यागी ने बताया कि हाई रिस्क एरिया के चलते वह निरीक्षण करने के लिए गांव हबीसपुर बिगास पहुंचे थे। जहां लगभग 50 मरीजों की जांच पड़ताल की गई। लेकिन सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। फिलहाल जिलेभर में टीम जांच पड़ताल में जुटी है।

सीएमओ पहुंचे गांव

जिला अस्पताल में डेंगू की जांच और इलाज मुफ्त में किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी और डीएमओ सतेंद्र कुमार ने हवीसपुर विगास में डोर-टू-डोर सर्वे का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी।वहीं डेंगू से बचने के लिए घर और आसपास सफाई रखें। पानी जमा न होने दें। कूलर और फ्रिज की ट्रे को नियमित साफ करें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ पीएं। खिड़कियों पर जाली लगाएं।

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

You can share this post!

स्टंट कर रहें मोटर बोट की चपेट में आने से घायल हुआ श्रद्धालु

ग्रामों में योजनाओं के नाम पर लूट ,कार्यवाही के नाम पर प्रशासन मौन।

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments