Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

स्वच्छ भारत मिशन को कैसे पलीता लगा रहे हैं! ग्राम प्रधान, सचिव व संबंधित अधिकारी,

गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़


 स्वच्छ भारत मिशन को कैसे पलीता लगा रहे हैं! ग्राम प्रधान, सचिव व संबंधित अधिकारी, 



 गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम अब्दुल्लापुर की इस मढैया को रेता वाली मढैया बोला जाता है! यहां पर एक प्राइमरी स्कूल है! जिसमें लगभग छोटे छोटे 300 बच्चे पढ़ने आते हैं! स्कूल के पास एक ग्रामीण परिवार  का घर भी बना हुआ है!  जो कूड़ेदान के पास है। इस ग्रामीण के घर व स्कूल के पास ग्राम प्रधान  व सचिव ने कूड़ा दान बनवा दिया  बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है! कूड़ा दान जैसे पूरे गांव की गंदगी साफ करके इस कूड़ेदान में डाल दी हो, सवाल तो यह भी बनता है!कई, कूड़ेदान को कौन से टेक्निकल अधिकारी ने पास कर दिया, पास में स्कूल है छोटे-छोटे बच्चे इसमें पढ़ने आते हैं! इसके साथ-साथ आबादी भी है! उसके बाद भी इस कूड़ेदान को पास कर इसका भुगतान भी कर दिया गया । अब सवाल यह उठना है! स्कूल व आबादी के पास कूड़ा दान क्यों बना दिया गया है! इस कूड़ेदान को देखने से लगता है! जब से ये कूड़ेदान बना है! इसमें आज तक कूड़ा नहीं डाला होगा इस कूड़ेदान बनाने से अच्छा होता, की इस गरीब का घर बना दिया होता जो इस कूड़ेदान मे रह रहे है।  कम से कम दुआ तो मिलती, और इस गरीब को सम्मान मिल जाता। लेकिन आज भी यह परिवार कूड़ेदान में रह रहा है!

 भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक आवास योजना है! जिसका उद्देश्य ग्रामीण के घर नागरिकों को पक्का मकान प्रधान करना है! ग्राम प्रधान व सचिव मकान तो दे नहीं पाये, कूड़ेदान ही दे दिया। एक पंथ दो काज कर दिये।

  दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान चला रखा है जिसके तहत ग्राम पंचायत में कूड़ेदान बनवाए गए, ना तो स्वच्छ भारत अभियान नजर आता और ना ही यहां एक आवास योजना नजर आती है! इन दोनों योजनाओं को कैसे पलीता लगा रहे हैं! ग्राम प्रधान व सचिव!  योजना केंद्र सरकार की हो या राज्य सरकार की सब योजनाओं मे लूट मची हैं। जनता के टेक्स का पैसा दोनो हाथो से लूटा जा रहा हैं।

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

You can share this post!

गुटके का पैसा क्या मारा महिला को अधमरा कर दिया

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments