Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

सदरपुर की पाठशाला" के सौजन्य से किया गया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन।

सदरपुर,गढ़मुक्तेश्वर।

"सदरपुर की पाठशाला" के सौजन्य से किया गया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025  का आयोजन। 

प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया पुरुस्कृत।

जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में जर्नलिस्ट रविन्द्र सिंह तोमर की तरफ से *सदरपुर की पाठशाला* द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता अगस्त 2025 में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।

जहां अथिति के रूप में क्षेत्र के युवा नेता या यूं कहूं की युवाओं के दिल पर राज करने वाले युवा नेता अवनीश चौहान गढ़मुक्तेश्वर से गांव सदरपुर कार्यक्रम में पहुंचे। वहीं कार्यक्रम में गांव के सभी सम्मानित बड़े बुजुर्गों द्वारा अवनीश जी को आशीर्वाद के रूप में *महाराणा प्रताप* जी की तस्वीर भेट कर सम्मानित किया गया। वहीं समस्त छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अवनीश जी ने कहा कि इतना मान सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए सभी ग्रामवासियों का वे धन्यवाद प्रकट करते है।

वही नगेंद्र सोम भाजपा नेता जखेड़ा रहमतपुर वालों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने रविंद्र सिंह तोमर के इस कदम की काफी सराहना की उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा मिशन है जिससे किसी के जीवन में अंधकार से उजाला किया जा सकता है। किसी के जीवन की कायाकल्प शिक्षा के माध्यम से ही हो सकती है। शिक्षा से संबंधित बातों को उन्होंने बच्चों से साझा किया और भविष्य में हर तरह की संभव मदद के लिए आश्वासन दिया। बताते चलें कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं को दो वर्गों में बांटा गया था ग्रुप ए और ग्रुप बी में,  ग्रुप ए में प्रथम प्रद्युम्न तोमर को, द्वितीय शगुन तोमर को और तृतीय पुरस्कार प्रिंस तोमर को दिया गया।

वही ग्रुप बी में प्रथम स्थान लक्ष्य तोमर ने,  द्वितीय स्थान मीरा तोमर ने और तृतीय स्थान राधा तोमर ने प्राप्त किया।

साथी आपको बताते चलें कि सदरपुर की पाठशाला के नाम से एक मिशन को लेकर के रविंद्र सिंह तोमर चले हैं जिसके अंतर्गत कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 वीं तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है जिसके अंतर्गत उन बच्चों को यूपीएससी लेवल को लेकर के तैयार किया जा रहा है ऐसा देखा जाता है कि बच्चे पढ़ाई तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें सही दिशा का ज्ञान नहीं होता है जिसके अंतर्गत वह भटकते रहते हैं यहां बच्चों को शुरुआत से ही सही दिशा और सही ज्ञान जो दिया जाना चाहिए उसका बीड़ा रविंद्र सिंह तोमर ने उठाया है।

 वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर मोमराज सिंह तोमर ने की साथ में नगेंद्र सोम जी, ऋषिपाल सिंह तोमर (पूर्व प्रधान जी) मनोज प्रधान जी, अर्पण तोमर, रवि तोमर, सुनील तोमर, ठाकुर जयवीर सिंह सोम, सतपाल तोमर, शिवा तोमर,मनोज प्रधान जी(वर्तमान प्रधान जी के छोटे भाई), अनिल सोम जी, देवराज बाबू जी, नरेश प्रजापति भाजपा नेता, राहुल तोमर, अशोक कुमार जी सौरभ तोमर,आदि मौजूद रहे।

You can share this post!

मेरठ टोल पर देश के सैनिक के साथ, मारपीट को लेकर NHAI की टोल प्लाजा पर बड़ी कार्यवाही

मदरसे में झंडा फाड़ा गया, रुधौली पुलिस खामोश रही!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments