Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
देश

भारतीय स्टेट बैंक भाजपा के भ्रष्टाचार को छुपा रहा है - कांग्रेस

चंडीगढ़ 

भारतीय स्टेट बैंक भाजपा के भ्रष्टाचार को छुपा रहा है - कांग्रेस

स्टेट बैंक पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू न करने के लिए भाजपा का दबाव

 सुनील कुमार पांडेय

चंण्डीगढ़ कांग्रेस ने स्थानीय अध्यक्ष एच एस लक्की की अगुआई में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक के खिलाफ अवैध चुनावी बांड के खरीदारों के नामों का खुलासा करने से इनकार करने पर आज सेक्टर 17 में एक बड़े विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया और बैंक के इस मनमाने फ़ैसले को भाजपा के भ्रष्टाचार को छुपाने के खातिर लिया गया एक अन्याय पूर्ण एवं समाज विरोधी कदम बताया। 

चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह प्रदर्शन देश के अब तक हुए सबसे बड़े घोटाले का विरोध करने के लिए किया गया, जिसमें भाजपा ने कानून और संसद में अपने बहुमत का दुरूपयोग करते हुए भारतीय स्टेट बैंक की मिलीभगत से हज़ारों करोड़ रुपये इकट्ठे किए और फ़िर इस काले धन को विधायकों और सांसदों की ख़रीदफ़रोख़्त करने में खर्च किया। स्टेट बैंक और भाजपा के इस भ्रष्टाचार को जनता के सामने उजागर करने के लिए हाथों में तख्तियां लिए आज 200 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसबीआई और भाजपा के खिलाफ धरना दिया और नारे लगाए।

इस अवसर पर बोलते हुए चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष  एच.एस.  लक्की ने कहा कि चुनावी बांड खरीदने वालों के नाम सामने आने पर भाजपा का भ्रष्ट चेहरा देश की जनता के सामने बेनकाब हो जाएगा, परन्तु  भारतीय स्टेट बैंक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ा है। स्टेट बैंक पर भाजपा के इशारों पर नाचने का आरोप लगाते हुए लक्की ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2017 में शुरू की गई यह चुनावी बांड योजना स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे बड़े घोटाले के रूप में दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में भाजपा ने एक षडयंत्र के तहत ऐसा प्रावधान किया कि लोग न तो करोड़ों रुपये दान करने वाले का नाम जान पाएगी और इन रुपयों को प्राप्त करने वाले का नाम भी जनता की नज़रों से छिपा रहेगा। परन्तु अब जब शीर्ष अदालत ने भ्रष्टाचार से परिपूर्ण इस योजना को अपारदर्शी और अलोकतांत्रिक बताते हुए इसे असंवैधानिक घोषित कर दिया गया है और इसके लाभार्थियों के नाम उजागर करने का आदेश दिया है, भाजपा यह भरसक कोशिश कर रही है कि न्यायालय का आदेश लागू न हो सके।  यह आरोप लगाते हुए कि सरकारी क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक भाजपा के एक एजेंट की तरह काम कर रहा है, कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा को अपनी अवांछनीय और ग़ैरकानूनी कमाई छिपाने में मदद करके भारतीय स्टेट बैंक उन सब लोगों की पीठ में छुरा घोंप रहा है, जो देश के सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और पारदर्शिता चाहते हैं।

आज के विरोध धरने में पार्षदों जसबीर बंटी, निर्मला देवी और तरूणा मेहता के अलावा कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।



You can share this post!

निगम की वित्त एवम अनुबंध समिति के लिए भाजपा के तीन नामांकन

महादेव ने गोपी स्वरूप में दिए भक्तों को दर्शन

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments