Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

सांसदजी नींद पूरी हो गई हो तो दिशा की बैठक करवा दीजिए!

सांसदजी नींद पूरी हो गई हो तो दिशा की बैठक करवा दीजिए!

-क्यों आप भी पूर्व सांसद के नक्षेकदम पर चल रहें? क्या आप राहुल गांधी, जगदम्बिकापाल, कुशीनगर और देवरिया के सांसद से भी व्यस्त,

-सांसदजी बैठक न होने से भारत सरकार की योजनाओं की समीक्षा नहीं हो रही, सांसदजी अब तक आप की अध्यक्षता में चार या पांच बैठक हो जानी चाहिए, लेकिन अभी तक एक ही बैठक हुई, वह भी दो घंटे में आप ने निपटा दिया

बस्ती। ऐसा लगता है, कि मानो सपा के सांसद रामप्रसाद चौधरी को भारत सरकार की योजनाओं की समीक्षा करने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं, तभी तो यह दिशा की बैठक नहीं करवा रहे है। इनकी अध्यक्षता में अब तक चार या पांच बैठक हो जाना चाहिए था, लेकिन हुआ एक वह भी दो घंटे में निपटा दिया। ऐसा भी नहीं कि यह सत्तादल के सांसद हो जिनके पास समय का अभाव हो। सवाल उठ रहा है, कि जब राहुल गांधी जैसा व्यस्त सांसद दो बार बैठक करवा सकते हैं, तो यह क्यों नहीं? जब सिद्धार्थनगर, कुशीनगर और देवरिया के सांसद दो-दो बार बैठक करवा सकते हैं, तो बस्ती के सांसद क्यों नहीं? इसी लिए कहा जा रहा है, कि सांसदजी अगर नींद पूरी हो गई हो तो बैठक कराने के लिए पत्र लिख दीजिए, बदनामी हो रही है, सवाल खड़े हो रहे है। लोग जानना चाहते हैं, कि आप क्यों नहीं बैठक करवाते? क्या आप इतने व्यस्त हैं, कि बैठक करवाने के लिए समय नहीं मिल रहा? क्या आपके पास भारत सरकार की योजना को देने के लिए दो घंटे भी नहीं है? वैसे भी आप पर जनता और विकास के लिए समय न देने का आरोप लग रहा है। यह भी सवाल उठ रहा है, कि आप क्यों पूर्व सांसद के नक्षे कदम पर चल रहे हैं। आप की तरह अधिकारी भी नहीं चाहते कि बेैठक हो, क्यों कि अनेक भ्रष्ट अधिकारियों को यह डर रहता है, कि कहीं हरीश सिंह उनकी कलई न खोल दे, वैसे सांसदजी सवालों की सूची बन चुकी है, अधिकारी जबाव नहीं दे पाएगें, आपको तो खुद हर तीसरे माह बेैठक करवा देना चाहिए, ताकि भाजपा के विकास की पोल खुल सके।

You can share this post!

बिछड़ गई एर्बासन विशेषज्ञ पार्वती अग्रहरि की जोड़ी?

मेडिकल कालेज के डाक्टर्स घूम-घूम नोट बटोर रहें!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments