- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
‘समितियों’ को ‘बहुउद्देशीय’ बनाया जा ‘रहा’:श्रीगुप्त
-अब केवल समिति के सदस्यों को ही खाद मिलेगीः आशीष
-सहकारी समितियों को और मजबूत बनाने के लिए कटिबद्ध हूंःबाबूराम
-अन्य बैंकों की अपेक्षा कम ब्याज दर ऋण जिला सहकारी बैंक दे रहाःसचिव
बस्ती। दुबौलिया बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में अशोक कुमार गुप्ता अपर आयुक्त निबंधन एवं सहकारी समितियां उ प्र सहकारी समितियों ने महा सदस्यता अभियान को गतिशील बनाने पर जोर देते हुए किसानों से कहा कि सहकारिता में ही किसानों का हित सुरक्षित है, जिसके लिए समितियों की कार्यशैली में बदलाव लाने के लिए एम,पैक्स सदस्यता यहां अभियान शुरू किया गया है जिसमें 13 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक भूमिधर कृषक तथा अकृषक को सदस्य बनाने की पहल जारी है, अब समितियों को बहुउद्देशीय बनाया जा रहा है।
किसानों को सहायक आयुक्त निबंधन एवं सहकारी समितियां बस्ती आशीष कुमार श्रीवास्तव बताया कि अब केवल समिति के सदस्यों को ही खाद मिलेगी जिससे खाद के लिए किसानों को लम्बी लाइन से निजात मिलेगा। जिला सहकारी बैंक के सचिव ने कहा कि अन्य बैंकों की अपेक्षा कम ब्याज दर ऋण जिला सहकारी बैंक से दिया जा रहा है आने वाले दिनों में किसानों को सुविधा में भी मिलेगी। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर बाबूराम सिंह ने सहकारिता की महत्ता बताते हुए कहा कि दुबौलिया ब्लाक में सहकारी समितियों को और मजबूत बनाने के लिए कटिबद्ध हूं जिसमें किसान भाईयों के सहयोग की अपेक्षा है। बताया कि 50 से अधिक सदस्य बनाए गएं है। सभापति सहकारी समिति दुबौलिया अनिल सिंह ने माल्यार्पण कर अपर आयुक्त का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान हीरा सिंह हरी लाल सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, सिद्धार्थ, पूर्व प्रधान राजबहादुर सिंह, गिरीश सिंह, राम सूरत, मोहम्मद मोबीन, दिलीप सिंह, अजय सिंह, अरुण सिंह, रामू रामजीत यादव, कुंअर बहादुर सिंह, राधेश्याम, सचिव संजीव सिंह, सुनील सिंह, यशवंत सिंह सुरेन्द्र सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे तथा सदस्यता अभियान में सदस्य बने।
0 Comment