- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
सालभर में बना देंगे करोड़पति... दिहाड़ी मजदूरों को भी नहीं बख्श रहे स्कैमर्स, इस तरह के झांसे में कभी न आएं
साइबर क्राइम इस वक्त का काफी ज्यादा बढ़ रहा है. बड़े लोगों के साथ ही साथ अब दिहाड़ी पर जीने वाले मजदूर भी शिकार बनते जा रहें हैं. कोई ऑनलाइन मोड में ठग रहा है तो कोई कॉल करके ठगी का शिकार बना रहा है.
कोई ऑनलाइन मोड में ठग रहा है तो कोई कॉल करके ठगी का शिकार बना रहा है. अब ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिनमें स्कैमर्स ने मजदूरों तक को नहीं बख्शा है. उन्हें सालभर में करोड़पति बनाने का झांसा देकर करोड़ों का चूना लगा दिया गया. आइए बताते हैं कि इस तरह के मामले में ठगी से कैसे बचा जा सकता है.
यह है मामला
आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने हाल ही में ठगी के एक मामले का खुलासा किया है. आरोपी ने दिहाड़ी मजदूरों को को-ऑपरेटिव सोसायटी से तगड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठग लिए थे. आरोपी की पहचान विनय कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. उसने लोगों को मिथिला को-ऑपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी की स्कीम में पैसा निवेश करने के लिए कहा था. विनय दावा करता था कि वह लोगों को सालभर में ही करोड़पति बना देगा.
0 Comment