- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
चंडीगढ़
सेक्टर 25 में तहसीलदार पर बन रहे मकान रुकवाने का लगा आरोप!
जब संवाददाता ने तहसीलदार से फोन पर बात की तो बताया चौकी इंचार्ज ने की शिकायत।
जब पूछा कुछ रिटर्न में चौकी इंचार्ज ने आपको दिया है। तो फोन काट कर भागे तहसीलदार।
सुनील कुमार पांडेय चंडीगढ़
चंडीगढ़ सेक्टर 25 हाउस नंबर 3391 की निवासी ने चंडीगढ़ के तहसीलदार पर लगाया आरोप एवं मीडिया को बताया कि यह एरिया इस तहसीलदार के अंतर्गत नहीं आता है। हमारे बन रहे मकान को तहसीलदार ने रुकवाया मीडिया द्वारा विनय चौधरी तहसीलदार से पूछने पर कि आप मकान क्यों रुकवा रहे हैं तो तहसील ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि सेक्टर 24 चंडीगढ़ चौकी इंचार्ज ने कंप्लेंट की है मीडिया द्वारा तहसीलदार से पूछा गया यह कंप्लेंट कहानी लिखित आपको आई है इस पर तहसीलदार ने अपना फोन काट दिया चंडीगढ़ में एक बड़ा सवाल क्या तहसीलदार करप्शन करना चाहता है यह 25 के निवासी मकान नंबर 3391 का आरोप है क्या चंडीगढ़ प्रशासन इसकी जांच करेगा यह समय बताएगा।
0 Comment