- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
चंडीगढ़
सेक्टर 22 के गुरुकरण सिंह और परमवीर सिंह ने वेट लिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल पवन कुमार बंसल ने किया सम्मानित ।
सुनील कुमार पांडेय
आज चंडीगढ़ सेक्टर 22 में पवन कुमार बंसल और एच एस लक्की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए और हाल ही में वेटलिफ्टिंग में देश के लिए मेडल लेकर आए गुरकरण सिंह और परमवीर सिंह को सम्मानित किया और आशीर्वाद दिया कि भविष्य में भी चंडीगढ़ समेत पूरे देश का नाम रोशन करें।
इस मौके पर पवन कुमार बंसल और एच एस लक्की ने वार्ड 17 के सेक्टर 22 और 23 के कार्यकर्ताओं का हाल जाना और उनसे रूबरू हुए!
इस मौके पर युवाओं ने अपने विचार रखते हुए बड़ रही बेरोजगारी और बहुत कुछ पढ़ लिख लेने के बाद भी खाली हाथ रहने का दर्द सुनाया दूसरी तरफ खिलाड़ियों ने सेक्टर 22- 23 में जिम बनाने समेत कई मांगों पर चर्चा की। कर्मचारियों ने भी अपनी मांगों के बारे में विस्तार से बताया।
पवन कुमार बंसल ,एच एस लक्की और नसीब जाखड़ ने सारी मांगों पर विचार विमर्श कर आश्वासन दिया की अगर कांग्रेस सरकार बनी तो वार्ड 17 के सभी समस्याओं का हल निकाला जाएगा ।
कांग्रेस प्रवक्ता व चंडीगढ़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने भी लोकसभा चुनाव में कोंग्रेस को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं से कमर कसने की अपील की।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष रवि ठाकुर , ब्लॉक अध्यक्ष अमरदीप
सिंह , अनवर उल हक, मनु दुबे, विक्रम चोपड़ा, बलराज सिंह, अजय जोसी आदि नेताओ ने अपने विचार रखे।
0 Comment