Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

संजय गांधी स्कूल में सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी, लूडो प्रतियोगिता व रेन डांस पार्टी का हुआ आयोजन

संजय गांधी स्कूल में सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी, लूडो प्रतियोगिता व रेन डांस पार्टी का हुआ आयोजन

लाडवा, 12 जुलाई(नरेश गर्ग): लाडवा के संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी, लूडो प्रतियोगिता और रेन डांस पार्टी का आयोजन किया गय।

प्राचार्य नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की क्विज न केवल किसी विशेष विषय के बारे में बल्कि समसामयिक मामलों के बारे में भी विद्यार्थियों की जागरूकता बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि क्विज विद्यार्थियों के विश्लेषणात्मक, आलोचनात्मक, तार्किक, ऐतिहासिक और अंत: क्रियात्मक कौशल को बढ़ाती है। उन्होंने बताया कि स्कूल के सामाजिक विज्ञान विभाग ने सम्मेलन कक्ष में अंतर-सदनीय सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। प्रश्नोत्तरी की योजना और संयोजन परमजीत कौर, कर्मो सैनी, कविता सैनी व नेहा ने किया। बारहवीं कक्षा के सूर्यांश और परनीत कौर ने प्रश्नोत्तरी का सुचारू संचालन किया और वंश मग्गों ने स्कोर बोर्ड का संचालन किया। कक्षा 6 से 12 तक के प्रत्येक सदन के चार छात्रों ने भाग लिया और प्रश्नों के सहजता से उत्तर दिये। उन्होंने बताया कि क्विज को आठ राउंड में विभाजित किया गया था जिसमें इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, समसामयिक मामले, खेल, संक्षिप्ताक्षर और स्मारक शामिल थे। अशोका हाउस की हिमांशी, दृष्टि, अरौस और ओरियन ने क्विज में प्रथम स्थान, इंदिरा हाउस की जैस्मीन, अर्जुन, शिवांश और वाणी ने दूसरा स्थान और नेहरू हाउस की आइना, इप्शिता, प्रांजल और दुष्यंत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही कक्षा पहली से पांचवीं तक के लिए लूडो प्रतियोगिता और प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए रेन डांस पार्टी का भी आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने नन्हे हाथों में रंग-बिरंगे छाते लिए, सुंदर, मनमोहक पैटर्न प्रदर्शित किए और रेन डांस का आनंद लिया। लूडो प्रतियोगिता में पहली कक्षा के चैरिश और नायरा ने क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया, दूसरी और तीसरी कक्षा के अलका और अयांश ने प्रथम, हेज़ल और अभि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चौथी और पांचवीं कक्षा में प्रीत, समरीत और गैरी ने प्रथम, दिव्या और दिवेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी गतिविधियों का आयोजन कंवलजीत कौर, अनुराधा गुप्ता व अन्य शिक्षिकाओं ने खूबसूरती से किया। प्राचार्य ने विजेताओं को बधाई दी व छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

You can share this post!

संजय चौधरी के जीजा बने पंडित, चमार, चौधरी, और मुस्लिम, जीजा हो तो ऐसा!

नेताओं के ज्ञापन और नारेबाजी की कीमत चार लाख

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments