- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
साइबर ठगों ने डॉक्टर को 9 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, डराकर 13.4 लाख ठगे
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां लखनऊ के एक डॉक्टर को साइबर ठगों ने 9 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा. वीडियो कॉल करने वाले साइबर ठग ने खुद को इंस्पेक्टर बताया था. इस मामले में अब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
NCP नेता का भी ठग ने किया जिक्रडॉ
क्टर को शक न हो इसलिए अगली बार खुद को मुंबई पुलिस का ना बताकर दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया. साथ ही एनसीपी नेता नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग केस का जिक्र किया. पीड़ित डॉक्टर को जब साइबर ठगों के जरिये ठगी के शिकार होने की बात पता चली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
लखनऊ के मानक नगर स्थित चित्रगुप्त नगर निवासी डॉ अनुरूपा राय ने पुलिस को बताया कि 26 दिसंबर को एक युवक ने खुद को ट्राई कर्मी बताकर फोन किया था. उसने कहा कि दिल्ली में आपके आधार कार्ड से 14 अगस्त को एक सिम लिया गया है, जिससे लड़कियों को न्यूड वीडियो भेजे जा रहे हैं.
पुलिस की जांच की दी धमकी
पीड़ित डॉ अनुरूपा राय के मुताबिक, वीडियो कॉल में साइबर ठग ने सिम वैरिफिकेशन किया. इस पर जब उन्होंने दिल्ली में कोई सिम न लने की बात बताई तो उसने कहा कि हम इसको वैरिफाई करेंगे. वीडियो कॉल करने वाले ने साथ में ये भी कहा कि आपके विषय में दिल्ली पुलिस जांच करेगी.
इसके कुछ ही देर बाद पीड़ित डॉ अनुरूपा राय को दूसरे नंबर से वीडियो कॉल आई. जिसने खुद को सीनियर इंस्पेक्टर अनिल बताते हुए पूछताछ शुरू कर दी. अब इस मामले डॉ अनुरूपा राय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: 'देश के 2 टुकड़े हो गए तो पाकिस्तान जाओ', स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का मुसलमानों पर बड़ा बयान
0 Comment