- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
साहब प्रधानाचार्य और प्रबंधक उत्पीड़न कर रहें!
-प्रबंधकों और प्रधानाचार्यो के उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट हुए शिक्षणेत्तर कर्मचारी महांसघ
-डीआईओएस को दिया ज्ञापन, समय से वेतन का भुगतान करने, ईपीएफ, ईएसआई का आईपी नंबर उपलब्ध कराने, नये प्राविधानों के तहत वेतन भुगतान करने और आउट सोर्सिगं कर्मियों को अवकाश देने की मांग की
बस्ती। अगर कोई प्रधानाचार्य या प्रबंधक चतुर्थ श्रेणी का उत्पीड़न करता है, उनका मानसिक शोषण करता है, तो डीआईओएस को ऐसे लोगों के खिलाफ नियमानुसार और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। यह लोग इसी के पात्र हैं। इसे लेकर शिक्षणतेत्तर कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी की अगुवाई में डीआईओएस से मिला और उप्हें पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया, जिसमें सहायता प्राप्त माध्यमिक विधालयों में आउट सोर्सिगं कर्मियों के ईपीएफ और ईएसआई खाते की जांच करने की मांग की। कहा कि कर्मियों के खाते में सेवाप्रदाता पैसा जमा नहीं कर रहे है। घोटाला कर ले रहे है। जिसके चलते कर्मचारियों का आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है। ज्ञापन में प्रबंधकों और प्रधानाचार्यो के उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई करने, समय से वेतन का भुगतान करने, ईपीएफ, ईएसआई का आईपी नंबर उपलब्ध कराने, नये प्राविधानों के तहत वेतन भुगतान करने और आउट सोर्सिगं कर्मियों को अवकाश देने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में प्रभांश कुमार पांडेय, अजीत कुमार यादव, ओमप्रकाश यादव, संदीप कुमार, प्रवीण कुमार, गिरजेश कुमार, अनूप कुमार ओझा, योगेश कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, आनंद कुमार, अम्बिकेष्वर सिंह, अमन सिंह, सचिन पांडेय, उमेश कुमार, धमेंद्र कुमार, उमेश वर्मा, संजय कुमार, मंजू दिवाकर, दीपिका गुप्ता, राहुल यादव, संदीप गौड़, राकेश, महेंद्र प्रताप, राजीव भाष्कर,शेषमणि सहित अन्य मौजूद रहे।
0 Comment