Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

संगठन’ ही ‘शिक्षकांे’ के ‘हित’ की लड़ाई ‘लड़ता’ःश्रीषुक्ल

संगठन’ ही ‘शिक्षकांे’ के ‘हित’ की लड़ाई ‘लड़ता’ःश्रीषुक्ल

-आनन्द दुबे, संरक्षक, चन्द्रभान चौरसिया अध्यक्ष, ओमप्रकाश पाण्डेय मंत्री बने

बस्ती। ब्लाक संसाधन केन्द्र कुदरहा में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों ने सर्व सम्मति से आनन्द दुबे ब्लाक संरक्षक, चंद्रभान चौरसिया को अध्यक्ष व ओमप्रकाश पाण्डेय निर्विरोध मंत्री चुने गये। चुनाव अधिकारी महेश कुमार, चुनाव पर्यवेक्षक रीता शुक्ला की देख रेख में पदाधिकारी घोषित किये गये।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने सभी शिक्षको से अध्यक्ष सहित सभी पदो पर नामांकन फार्म भर कर जमा करने की अपील किया  लेकिन किसी भी पद पर दो प्रत्याशी का पर्चा न जमा होने पर सर्व सम्मत से ब्लाक संरक्षक आनंद दुबे, ब्लाक अध्यक्ष चंद्रभान चौरसिया, मंत्री ओमप्रकाश पाण्डेय, वरिष्ट उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, ममता, आशाराम चौधरी, रविंद्र प्रताप पाल, बुधिराम यादव, भूपेंद्र चौधरी, किरण सिंह, अरविंद कुमार, कृष्ण कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष भइयाराम, संयुक्त मंत्री रविंद्र नाथ वर्मा, संगठन मंत्री हिमाद्री द्विवेदी, जय सिंह, राम प्रकाश यादव, विवेकानंद गौंड, कैलाश मौर्य, प्रचार मंत्री पुष्पा रानी को पद की जिम्मेदारी सौपते हुए सभी को  शपथ दिलाया। कहा कि एकजुटता से ही लक्ष्य हासिल होंगे। शिक्षकों को संबोधित करते हुए उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि संगठन ही शिक्षको के हित की लड़ाई लड़ता है। जब संगठन रहेगा तभी शिक्षक सुरक्षित रहेगें। मैं संघ के साथ कदम मे कदम मिला कर चलने को तैयार हूं। श्री शुक्ल ने बताया कि विकास क्षेत्र हरैया 30 अक्टूबर और  नगर क्षेत्र में 3 तथा दुबौलिया का अधिवेशन 4 नवम्बर को होगा।

      ब्लाक अध्यक्ष चंद्रभान चौरसिया ने शिक्षकों के प्रति आभार वयक्त करते हुए कहा शिक्षकों के हित में सदैव काम करता रहूंगा। जिला मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, अभय सिंह यादव, दिवाकर सिंह, महेश कुमार, रामपाल वर्मा, मारुफ खान, त्रिलोकी नाथ, अखिलेश त्रिपाठी, गुलाब सोनकर व देवेंद्र वर्मा ने भी संबोधित किया। अधिवेशन में अभिनव कुमार कश्यप, राघवेंद्र मिश्र, सतीश चंद्र त्रिपाठी, दिनेश तिवारी, अखिलेश तिवारी, रजत शुक्ला, जयप्रकाश यादव, जय सिंह चौधरी, प्रवेश कुमार वर्मा, गोपाल जी चौधरी, श्रीकृष्ण त्रिपाठी, अतुल चौधरी, रामप्रकट चौधरी, अमरदीप पटेल, सुवाष यादव सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

You can share this post!

नहीं’ रहे पत्रकार ‘अमर वर्मा’ के ‘पिता’

रविवारं‘खरीफ’ को ‘लूटने’ वाली टीम ‘रबी’ को भी ‘लूटने’ को ‘तैयार’!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments