Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

सफाई कर्मियों के तबादले के नाम पर हो रहा खेल

सफाई कर्मियों के तबादले के नाम पर हो रहा खेल

-चार माह पहले एक दर्जन सफाई कर्मियों का तबादला डीपीआरओ ने किया, लेकिन आज तक किसी ने ज्वाइन ही नहीं किया, ज्वाइन ना करने के नाम पर भारी धनराशि लिए जाने की शिकायत भाजपा नेता मनीष पांडेय ने अधिकारियों की

बस्ती। चंूकि डीपीआरओ रिटायर होने वाले हैं, इस लिए इनके टारगेट में अधिक से अधिक माल कमाना है। इन्होंने कार्यालय में एक तरह से सिंग विंडो सिस्टम बना रखा है। यानि कोई भी सही गलत काम हो, वह वहीं करेगें, दूसरा अधिकारी नहीं करेगा। इसके पीछे भी अकेला खाने की प्रवृत्ति छिपी हैं। वर्तमान समय में इनका एक ही काम कार्यालय में बैठकर धन वसूली करने का है। इनके वसूली वाले सिंगल विंडो सिस्टम की शिकायत भाजपा नेता मनीष पांडेय ने अधिेकारियों से करते हुए इसकी जांच कराने और कार्रवाई करने की मांग की है। बताया कि आज से लगभग चार माह पहले डीपीआरओ ने धन उगाही के चलते एक दर्जन सफाई कर्मियों का तबादला दूसरे ब्लॉक के दूसरे राजस्व गांव में किया, लेकिन आज तक एक भी सफाई कर्मी ने ज्वाइन नहीं किया, यानि कागजों में इन लोगों की तैनाती किसी और ब्लॉक में हैं, लेकिन यह उन ब्लॉकों में जोकर अभी तक योगदान नहीं दिया। डीपीआरओ ने भी यह जानने का प्रयास नहीं किया, कि क्यों नहीं इन लोगों ने उनके आदेश का पालन किया। बताया कि असल में इनका तबादले करने का मकसद अधिक से अधिक मलाई काटने का है। जिसमें यह सफल भी हैं। सूची के साथ शिकायत की गई है। जिन लोगों का तबादला हुआ और जिन्होंने ज्वाइन नहीं किया, उनमें करना गौड को विक्रमजोत के ग्राम पंचायत कल्यानपुर के राजस्व गांव सहजौरा पाठक, इसी ब्लॉक के विनोद कुमार को कल्यानपुर से लक्ष्मनपुर, राजेश कुमार उपाध्याय का बनकटी के ग्राम पंचायत बखरिया के तेनुआ में, बस्ती सदर ब्लॉक के रामकृपाल को जखनी से इटैलिया पांडेय, संतोश कुमार सिंह को साउघांट ब्लॉक के बरवा से बरवां, प्रयागदत्त शुक्ल का रुधौली के ग्राम पंचायत मुगरहा से ताहिरजोत, अनिल कुमार श्रीवास्तव का बहादुरपुर के ग्राम पंचायत खलील पटटी के राजस्व गांव सिहोरिया, गणेश कुमार पांडेय गौर के ग्राम पंचायत इटहिया के राजस्व गांव चैनपुर, राजेंद्र प्रताप साउंघाट के ग्राम पंचायत अमौली के राजस्व गांव कोल्हूआ, रामप्रसाद बस्ती सदर के भुवरपुर निरंजन के भुवरपुर निरंजन में, बृजे कुमार गौर के ग्राम पंचायत बाघाकाडर के राजस्व गांव बाघाकाडर एवं नीरज कुमार कप्तानगंज के ग्राम पंचायत खदरा के राजस्व गांव चांदपुर में हुआ।

You can share this post!

बिरादरी के नाम पर, नौकरी की भीख मांग रहें, एएमए!

सीतापुर निवासी राघवेंद्र बाजपेई पत्रकार की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग विभिन्न संगठन के पदाधिकारों ने मिलकर की

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments