- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
सीएचसी भानपुर के एमओ धड़ल्ले से लिख रहे बाहरी दवाएं
-डाक्टर की गतिविधियों से बदनाम हो रही सरकार, डीएम को सौंपा ज्ञापन
-भाजयुमो नेता ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर किया डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग
-भानपुर सीएचसी पर डाक्टर की मनमानी से परेशान है क्षेत्र की जनता, सरकार की प्राथमिकता हाशिये पर
बस्ती। जिले में भानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्साधिकारी सचिन चौधरी की गतिविधियों से सरकार की छबि खराब हो रही है और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के दावे पर सवाल उठ रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने लगातार मिल रही शिकायतों का सज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान व चिकित्सक की कार्यशैली सुधारने हेतु निर्देश देने का आग्रह किया है। अमित गुप्ता ने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया कि सीएचसी भानपुर में मेडिकल अफसर के द्वारा बाहरी दवाइयां धड़ल्ले से लिखी जा रही हैं। जानकारी मिली है कि गांव देहात की गरीब असहाय जनता इलाज का खर्च उठाने में सक्षम नही है। इससे सरकार की छबि खराब हो रही है और गरीब असहाय लोग कर्जदार हो रहे हैं। इतना ही नही यहां तैनात मेडिकल अफसर डा. सचिन कुमार के रात्रि निवास न करने से आकस्मिक सेवायें बाधित रहती हैं। लेकिन डाक्टर के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से वह निडर होकर स्वास्थ्य सेवाओं का मजाक उड़ा रहे हैं। पता चला है डाक्टर दिन में अनाधिकृत तरीके से धन उगाही करते हैं और रात्रि में अस्पताल में निवास करने की बजाय जिला मुख्यालय चले आते हैं। उनका सारा ध्यान निजी अस्पताल खड़ा करने में लगा है। इससे पहले की जनाक्रोश सामने आये डाक्टर के विरूद्ध कार्यवाही बेहद जरूरी है। भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा डाक्टर सचिन चौधरी का दवा की दुकानों से सांठगांठ प्रकाश में आ रहा है। उन्हे अनैतिक लाभ पहुचाने के इरादे से वे बाहर की दवाइयों परचों पर धड़ल्ले से लिख रहे हैं। इस रोक लगाया जाना जरूरी है। उन्होने यह भी कहा कि कार्यवाही न होने पर प्रकरण को उच्च स्तर पर ले जायेंगे।
0 Comment