Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ 20 ग्रामो के प्रशिक्षण वर्ग का समापन

गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़

 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ 20 ग्रामो के प्रशिक्षण वर्ग का समापन


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का किसानो का संगठन भारतीय किसान संघ का एक दिवसीय 20 ग्रामो का प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ! जिसके अंतर्गत एक बैठक भारतीय किसान संघ जनपद हापुड़ के विकासखंड गढ़मुक्तेश्वर के खंड  कार्यकारिणी व ग्राम समितियों के प्रशिक्षणवर्ग के रूप में कैंप कार्यालय नक्काकुआं रोड पर 10:00 बजे से प्रारंभ किया गया जो कि तीन सत्रों में समापन हुआ इस वर्ग की अध्यक्षता खंड अध्यक्ष लक्की शर्मा जी के द्वारा की गयी । और वर्ग का संचालन जिला उपाध्यक्ष मनीष जी ने किया और वर्ग का पहला सत्र जिला उपाध्यक्ष मनीष जी ने संगठन की रीत नीति को लेकर विस्तृत जानकारी दी फिर उसके बाद वर्ग में उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर एक अशोक का वृक्ष लगाया और माननीय जिला अध्यक्ष जी के द्वारा सभी को एक-एक वृक्ष लगाने के लिए शपथ दिलाई गई इसी कड़ी में दूसरा सत्र  गढ़ खंड के अध्यक्ष लक्की शर्मा जी ने लिया उन्होंने ग्राम समितियों को कैसे मजबूत करना है और चलाना है उस विषय पर विस्तृत जानकारी दी 

उसके बाद अंत में श्रीमान जिलाध्यक्ष ठाकुर इंदरजीत सिंह सोलंकी जी ने संगठन की सबको विस्तृत जानकारी दी व भारत माता की जय के उद्घोष लगाते हुए इसी के साथ  शाम 3.30  को वर्ग का समापन किया इस मौके पर जिले से उपस्थित कार्यकर्ता माननीय जिलाध्यक्ष ठाकुर इंद्रजीत सिंह सोलंकी जी, जिला उपाध्यक्ष मनीष जी, जिला युवा प्रमुख गुरप्रीत अरोड़ा जी, गढ़ खंड अध्यक्ष लक्की शर्मा जी, गजेंद्र जी, राहुल पवार जी, नवजोत जी, सोनू राणा जी, भरत शर्मा जी, जयप्रकाश जी, रजनीश जी, अजय जी, हेमराज जी, पत राम जी, अजीत चौहान जी, जितेंद्र कुमार जी, भोले राणा जी , प्रदीप जी, बॉबी जी, देवेंद्र जी, राजपाल जीआदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

You can share this post!

आखिर गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इतनी लापरवाही क्यों।

सीएमओ कार्यालय में 5.81 करोड़ के घोटाले का हुआ खुलासा

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments