Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

रामनवमी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन ने यातायात डायवर्जन किया लागू

अयोध्या

रामनवमी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन ने यातायात डायवर्जन किया लागू


जिला प्रशासन की ओर से रामनवमी मेला में बढ़ती भीड़ को देखते हुए निर्देश जारी किया गया है। 16 अप्रैल को दोपहर 02 बजे से 17 अप्रैल को रात्रि 12.00 बजे तक अयोध्या धाम में निम्नलिखित स्थानों से ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
                       रामपथ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन /आटो विक्रम, ई-रिक्शा वाहनों का उदया चौराहे से प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा व उदया फ्लाईओवर से महोबरा चूडामणि चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, तक ही जा सकेंगे, उसी रास्ते अयोध्या शहर की तरफ वापस जायेगें। व अयोध्या धाम मेले में जाने वाले वाहन गैस गोदाम पार्किंग में वाहनों को पार्क करेंगे। उदया चौराहे से टेढ़ी बाजार की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। गोण्डा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को लकडमंडी चौराहे से एनएच-27 लोलपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। दुर्गागंज माझा बैरियर से सभी प्रकार के वाहन अयोध्या धाम की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे। हनुमानगुफा बैरियर से लतामंगेशकर चौक की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। रामघाट चौराहे से तपशी छावनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। टेढ़ी बाजार गुरु वशिष्ठ चौक से श्रीराम अस्पताल की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। द्वारिकाधीश मन्दिर राजघाट चौराहा से अशर्फी भवन, पुरानी सब्जी मण्डी पोस्ट आफिस की तरफ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। परिक्रमा मार्ग से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को गैस गोदाम के पास बनी पार्किंग में वाहन को पार्क करेंगे, गैस गोदाम के आगे सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। गुप्तारघाट बन्धा मार्ग होकर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को राजघाट के पास बनी पार्किंग में वाहन को पार्क करेंगे, राजघाट के आगे सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। महोबरा बाजार चूड़मणि चौराहा की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। सभी डायवर्जन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लागू रहेगा।

You can share this post!

चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने सुविधाओं का लिया जायजा

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments