- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
राजधानी लखनऊ में नए साल के मौके पर पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई है। थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में आरोपी अरशद (उम्र 24 वर्ष) ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी। इस हृदयविदारक घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। नए साल के मौके पर आरोपी ने अपनी चार बहनों और मां को मार डाला। एक साल के पहले दिन लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में हुई यह घटना दिल दहलाने वाली है। आरोपी ने अपनी मां अस्मा समेत बहन आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) की हत्या की है।
0 Comment